रोहित शर्मा को बुरे समय में इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का मिला सपोर्ट, तो पीछे पड़ गए हिटमैन के आलोचक, किया जमकर ट्रोल

Published - 05 Jan 2025, 10:01 AM

Vidya Balan , Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मैच सिडनी के मैदान पर खेला गया. इस मैच में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेले. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी संभाली. क्योंकि रोहित खराब फॉर्म में थे. ऐसे में स्टार बल्लेबाज ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने टीम के हित के लिए यह फैसला लिया है. ऐसा करने पर उनकी खूब तारीफ हुई. इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन भी रोहित के लिए खास पोस्ट करती नजर आईं. लेकिन इसके चलते वह ट्रोलर के निशाने पर अआ गई है. आइए विस्तार से समझते हैं क्या है मामला

विद्या बालन ने Rohit Sharma के समर्थन में किया पोस्ट

Rohit Sharma Test

दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक्ट्रेस ने रिएक्शन देते हुए कहा- "रोहित शर्मा, क्या सुपरस्टार हैं, एक पल के लिए रुककर अपनी सांस थामने के लिए हिम्मत चाहिए... आपको और ताकत मिले... सम्मान."

फैंस ने किया अभिनेत्री को ट्रोल

विद्या बालन के इस पोस्ट के बाद से ही फैंस ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. क्योंकि इससे पहले उन्होंने कई महीनों तक सिर्फ फिल्म प्रमोशन के लिए पोस्ट किया था और वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फॉलो भी नहीं करती हैं. ऐसे में उन पर कागज पर पोस्ट करने यानी पैसे के लिए पोस्ट करने का आरोप लग रहा है.

छवि सुधारने के लिए रोहित शर्मा पर आरोप

इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर भी निशाना साधा जा रहा है. कई यूजर्स ने उन पर पब्लिक रिलेशन के लिए पोस्ट करने यानी अपनी छवि सुधारने के लिए पीआर यानी पब्लिक रिलेशन पोस्ट करवाने का आरोप लगाना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि भारतीय कप्तान ने मैच के दूसरे दिन स्टार भारत को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि वह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं.

ऐसे में उन्होंने टीम के हित को ताक पर रखकर पैसे लिए और 5 मैचों में नहीं खेले. उन्होंने यह बयान तब दिया जब सोशल मीडिया समेत कई जगहों पर चर्चा चल रही थी कि उनके साथ सबकुछ ठीक नहीं है, जिसके चलते गंभीर ने उन्हें टीम से बाहर करने का फैसला किया है. हालांकि रोहित ने साफ किया कि उन्होंने खुद ही यह संदेश छोड़ा है.

यह भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ गंभीर ने खत्म किया इन दो खिलाड़ियों का करियर, इंग्लैंड सीरीज से भी कर दिया बाहर

Tagged:

team india Rohit Sharma