भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के बीच शुक्रवार (27 जनवरी 2023) से टी20 श्रृंखला का आगाज होने जा रहा है। रोहित-कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में सारा दारोमदार यहां युवाओं के कंधों पर टिका है। टीम में सीनियर खिलाड़ियों की कमी जरूर खलेगी। हालाँकि, इस टीम में कुछ ऐसे प्लेयर भी हैं जो रोहित शर्मा को काफी मिस करने वाले हैं। इस लिस्ट में आईपीएल में धमाल मचा चुके जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) का भी नाम शामिल है। जिन्होंने अपनी जिंदगी के खुछ खास पलों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। साथ ही रोहित शर्मा के कितने बड़े फैन हैं, इसका अंदाजा आप उनके बयान से लगा सकते हैं।
रोहित को मिस करने वाले हैं Jitesh Sharma
न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ मैदान में उतरने वाली भारतीय टीम के विकेट कीपर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को कप्तान रोहित शर्मा की बहुत याद आने वाली है। जी हाँ, हाल ही में उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के उस मूवमेंट को शेयर किया, जिसे वे अपनी जिंदगी का सबसे खास क्षण मानते हैं।
जब रोहित शर्मा ने मेरा नाम पुकारा- Jitesh Sharma
विकेट कीपर जितेश शर्मा ने इस इंटरव्यू में कहा, “मैं दूर से ही रोहित शर्मा को देखता था, उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखता था, और जब उन्होंने पहली बार मुझे मेरे नाम से पुकारा, तो मुझे लगा जैसे मुझे जीवन में सब कुछ मिल गया है।” बता दें ये बात तब की है, तब जितेश शर्मा आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे।
Jitesh Sharma की पहले क्रिकेट में नहीं थी दिलचस्पी
गौरतलब है कि शुरू के दिनों में जितेश शर्मा को क्रिकेट में कोई रुचि नहीं थी, इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है। जितेश ने बताया कि कैसे उन्होंने क्रिकेट से जितना अधिक भागने की कोशिश की, उतना ही क्रिकेट ने उन्हें जाने देने से इनकार कर दिया। मुझे एहसास हुआ कि मेरा जीवन मुझे एक अलग रास्ते पर ले जा रहा है! (हंसते हुए)। जुनून तब छलकने लगा।
यह मेरे दिमाग में नहीं था कि मुझे भारत या किसी और टीम के लिए खेलना चाहिए। जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने इस सिलसिले में खुलासा करते हुए कहा, “मैं कभी क्रिकेट नहीं खेलना चाहता था। सच कहूं तो मुझे कोई दिलचस्पी नहीं थी। मैं प्लास्टिक की गेंद से खेलता था, लेकिन जब मैंने स्कूल में अधिक अंक प्राप्त करने के लिए खेलना शुरू किया तो मेरा क्रिकेट आगे बढ़ गया।”
आपको बताते चलें कि जितेश ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए इस महीने की शुरुआत में भारत को कॉल-अप करने का मार्ग प्रशस्त किया। लेकिन, अब वह न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए टी20ई टीम का हिस्सा है, और चाहे वह खेलता है या नहीं, जितेश को यकीन है कि उसके पास उच्चतम स्तर पर जाने के लिए आवश्यक कौशल है।