New Update
Rohit Sharma-Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के स्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया। दोनों खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मुकाबले को अपने करियर का आखिरी टी20 मैच बताया। ऐसे में फैंस के मन में सवाल होगा कि अब रोहित और विराट मैदान पर कब नजर आएंगे। तो चलिए हम आपके इस सवाल का जवाब देते हैं।
कब लौटेंगे Rohit Sharma और Virat Kohli मैदान पर?
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के दोबारा मैदान पर नजर आने से पहले बात करते हैं
- वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के शेड्यूल की। आईसीसी टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर है।
- यहां पांच मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कोई सीनियर खिलाड़ी नहीं है।
- रोहित और विराट टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। दोनों दिग्गजों का यहां खेलना वैसे भी नामुमकिन था।
श्रीलंका दौरे पर हो सकती है वापसी
- हालांकि, जिम्बाब्वे के बाद भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी, लेकिन इन ब्लूज़ को मेजबान टीम के साथ 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने हैं।
- वनडे सीरीज के लिए दावे किए जा रहे हैं कि बीसीसीआई यहां सीनियर खिलाड़ियों को मौका दे सकता है।
- ऐसा इसलिए क्योंकि यह सीरीज चैंपियन ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिए अहम है।
- ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
- हालांकि, श्रीलंका दौरे के लिए टीम का ऐलान होना बाकी है।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी तय
- अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) श्रीलंका के खिलाफ वापसी नहीं करते हैं, तो बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में दोनों खिलाड़ियों की वापसी तय है।
- गौरतलब है कि बांग्लादेश की टीम 2 टेस्ट और 3 वनडे के लिए सितंबर में भारत आएगी।
- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के लिए अहम है।
- ऐसे में टीम इंडिया अपने सीनियर खिलाड़ियों पर ही निर्भर रहेगी।
- इस सीरीज के बाद टीम इंडिया का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। इसके बाद वे न्यूजीलैंड का दौरा करेंगे।
-