अजिंक्य रहाणे ने भाभी अनुष्का शर्मा से किया मजाक तो विराट ने दे डाला रहाणे को ये शानदार जवाब

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए सीरीज को बराबरी पर ला खड़ा दिया। हालांकि इस खेल से इतर कप्तान विराट कोहली इटली में बाॅलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शादी के परिणय सूत्र में हमेशा के लिए बंध चुके है।
जैसी ही यह खबर सार्वजनिक हुई,सोशल मीडिया पर लोगों की शुभकामनाएं देने की बाढ़ सी आ गयी। इस लिस्ट में भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी और अन्य क्षेत्र की मशहूर हस्तियां भी शामिल है,जिन्होंने विराट-अनुष्का की शादी पर बेस्ट विशेज दिए।
रहाणे ने बड़े अनोखे ढंग से दिया विरुष्का को शादी की बधाईयां
Congratulations @imVkohli and @AnushkaSharma !!! Wishing you’ll the very best for the new journey ahead and Welcome To The Club Captain! pic.twitter.com/yk6Ca0RQBm
— ajinkyarahane88 (@ajinkyarahane88) December 12, 2017
विराट और अनुष्का की शादी पर दिये जा रहे बधाईयों की लिस्ट में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे भी शामिल है,जिन्होंने बड़े ही अनोखे ढंग से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को शादी की बंधाईयां दी। उन्होंने अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि,
"शादी की बधाई हो विराट और अनुष्का...!! आपके नये सफर पर ढेर सारी शुभकामानाए,साथ ही इस क्लब में आने के लिए बधाई कैप्टन...!!"
रहाणे ने विरुष्का की शादी की बधाई के साथ एक फोटो भी शेयर किया,जिसमें विराट कोहली और अनुष्का की शादी की तस्वीर थी।
कोहली ने कुछ यूं दिया प्रतिक्रिया
Thanks Jinx, looking forward to some tips from you. ?
— Virat Kohli (@imVkohli) December 13, 2017
जैसे ही अंजिक्य रहाणे ने विरुष्का की शादी पर बधाई देते हुए ट्वीट किया,विराट कोहली भी प्रतिक्रिया दिए बगैर नहीं रह सके। कोहली ने भी अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल से रहाणे के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए कमेंट करते हुए कहा कि,
"धन्यवाद जिंक्स (अजिंक्य रहाणे), आने वाले समय में आप से भी कुछ टिप्ट लेने की जरूरत पड़ेगी..!!"
सोशल यूजरों ने भी ली चुटकी
When jinx thinking about his experience pic.twitter.com/CtcFvSKz66
— யாழ் (@vijaykumar_sa) December 13, 2017
https://twitter.com/virendr_sehwag/status/940985086601609216
LOVE You BOTH ❤
— ~S. ♥️~ (@IamVShilpa) December 13, 2017
Congratulations virat may best hero
— Riyaz Jargal (@RiyazJargal3) December 13, 2017
Tagged:
Virat Kohli