बर्थडे पर किसी ने नहीं दिया गिफ्ट, तो चेन्नई टेस्ट के बाद उदास हुए आर अश्विन, कही भावुक कर देने वाली बात

author-image
CA Hindi Desk
New Update
बर्थडे पर किसी ने नहीं दिया गिफ्ट, तो चेन्नई टेस्ट के बाद उदास हुए आर अश्विन, कही भावुक कर देने वाली बात

R Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने अपने सबसे पसंदीदा ग्राउंड यानी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में पहले बल्ले से शतक और फिर गेंदबाजी में पांच विकेट हॉल लेकर टीम इंडिया (Team India) की जीत में अहम भूमिका निभाई। अश्विन के इस प्रदर्शन पर क्रिकेट जगत उनकी जमकर तारीफ कर रहा है। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड जीत और अपने शानदार प्रदर्शन के बाद भी आर अश्विन (R Ashwin) थोड़े नाखुश दिखाई दिए। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इसकी वजह क्या थी?

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया को ये रिकॉर्ड हासिल करने में लग गए 100 साल, पाकिस्तान ने 16 मैचों में ही कर दिया था काम

इस वजह से R Ashwin हो गए उदास

अश्विन ने हाल ही में 17 सितंबर को अपना 38वां जन्मदिन मनाया था। उनके बर्थडे पर किसी ने भी अश्विन को गिफ्ट नहीं दिया। इसी बारे में बात करते हुए वह थोड़ा उदास दिखाई दिए। मैच के बाद बात करते हुए हर्षा भोगले ने अश्विन से कहा कि, "मैंने सुना है कि लोग दूसरों को बर्थडे पर अच्छा गिफ्ट देते हैं। यह अच्छा है जो आपने खुद को दिया" इस बात का जवाब देते हुए आर अश्विन (R Ashwin) ने कहा, "किसी ने मुझे कोई गिफ्ट नहीं दिया, तो मैंने खुद को ही गिफ्ट देने के बारे में सोचा।"

R Ashwin ने बल्ले और गेंद से मचाया धमाल

बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ अश्विन ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही शानदार प्रदर्शन किया। अश्विन ने पहली पारी में 133 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। फिर मुकाबले की आखिरी पारी में गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने 21 ओवरों की गेंदबाजी में 88 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम

चेन्नई टेस्ट में अश्विन ने रिकॉर्ड्स की बौछार कर दी। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इसके अलावा अश्विन दुनिया के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए है जिन्होंने चौथी बार एक ही टेस्ट मैच में शतक जड़ने और 5 विकेट हॉल लेने का कमाल किया है। इतना ही नहीं, वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ेंः आर अश्विन के रिकॉर्ड

team india r ashwin IND vs BAN