VIDEO: नितीश राणा ने बनाया टीम को DPL चैंपियन, तो गले लगकर फूट-फूट कर रोने लगे फ्रेंचाईजी के मालिक
Published - 01 Sep 2025, 02:07 PM | Updated - 01 Sep 2025, 02:19 PM

Table of Contents
नीतीश राणा (Nitish Rana) ने साबित कर दिया कि वह एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक बेहतरीन लीडर भी है. उन्हें दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे सीजन में वेस्ट दिल्ली लायंस का कप्तान चुना गया. नीतीश राणा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट दिल्ली लायंस को दूसरे सीजन में ही चैंपियन बना दिया.
इस एतिहासिक जीते के बाद फ्रेंचाइजी के मालिक राजन चोपड़ा अपने आप को रोक नहीं पाए. वो कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) से गले लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगे. जिसके बाद उनके इस रिक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
Nitish Rana ने वेस्ट दिल्ली लायंस को जीताया DPL 2025 का खिताब
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला रविवार (30 अगस्त) को सेंट्रल दिल्ली किंग्स बनाम और दिल्ली लायंस (Central Delhi Kings vs West Delhi Lions) के बीच खेला गया. इस ऐतिहासिक मुकाबले में नीतीश राणा (Nitish Rana) की अगुवाई वाली वेस्ट दिल्ली लायंस ने इतिहास रच दिया. वेस्ट दिल्ली ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 6 विकेट से हराकर चमचाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
बता दें कि दिल्ली लायंस को शुरुआती 2 मैचों में जीत मिली. जिसके बाद लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जबकि 3 मैच बारिश के चलते रदद हो गए. जिससे बाद वेस्ट दिल्ली लायंस का प्लेऑफ में भी पहुंचना मुश्किल लग रहा था.
लेकिन, कप्तान नीतीश राणा ने मोर्चा संभाला और अपने कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी लेते हुए DPL 2025 के एलिमिनेटर, क्वालीफायर-2 और फाइनल नाबाद रहते हुए दमदार पारी खेली. राणा ने फाइनल मैच में 79 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ दी मैच भी चुना गया.
जीत के बाद भावुक हुए Nitish Rana और वेस्ट दिल्ली लायंस के मालिक
वेस्ट दिल्ली लायंस (Central Delhi Kings) के लिए पहला सीजन कोई खास नहीं रहा. साल 2024 में 10 मुकाबले खेले. जिसमें से सिर्फ 2 जीत मिली और 8 मुकाबलों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. वेस्ट दिल्ली लायंस 4 अंकों के साथ सबसे फिसड्डी टीम रही, लेकिन, इस टीम ने दूसरे सीजन में शानदार कम बैक किया.
अपने पहले सीजन की गलतियों से सबक लिया और नीतीश राणा (Nitish Rana) की कप्तानी में चैंपियन बनकर सामने आई. वहीं इस एतिहासिक जीत के बाद वेस्ट दिल्ली लायंस (Central Delhi Kings) फ्रेंचाईजी के मालिक राजन चोपड़ा (Rajan Chopra) काफी भावुक हो गए. जब पूरी टीम जश्न में डूबी हुआ तो ऑनर काफी भावुक थे.
इस पल में राजन चोपड़ा का रिएक्शन देखने लायक था. वो अपनी भावना पर काबू नहीं कर पाए. इस दौरान उन्होंने कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) को गले लगाया और रोने लगे. खैर ये खुशी के आंसू थे. जिसके बाद उनका यह रिक्शन कैमरे में कैद हो गया है जो अब सोशल मीडिया पर वायर हो रहा है.
राजन चोपड़ा ने पहले सीजन में हार बाद प्लेयर्स को किया मोटिवेट
राजन चोपड़ा (Rajan Chopra) वेस्ट दिल्ली लायंस (Central Delhi Kings) के ऑनर है. उन्होंने कई सपने आंखों में लिए यह टीम बनाई थी. उसके लिए उन्होंने पर्दे के पीछे काफी मेहनत की. वह खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए हमेशा मैदान पर मौजूद रहे.
लेकिन पिछले साल जब टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो काफी ताने बानों और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन राजन चोपड़ा ने उन सब की परवाह ना करते हुए खिलाड़ियों को मोटिवेट किया. उन्होंने ड्रेसिंग रूप में माहौल को काफी खुशनुमा बनाए रखा.
जब खिलाड़ियों से मैच के बाद फ्रेंचाइजी के मालिक के बारे में पूछा गया तो ऋतिक शौकीन ने उनकी काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि राजन चोपड़ा ने खिलाड़ियों को काफी सपोर्ट किया. उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी. यहीं कारण है कि खिलाड़ियों ने पूरी ऊर्चा के साथ टीम को चैंपियन बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
View this post on Instagram
यह भी पढ़े : दलीप ट्रॉफी में रजत पाटीदार का बवंडर, रनों की झड़ी लगाकर इस स्टार बल्लेबाज के लिए बने खतरा, रातों-रात खा जाएंगे करियर
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर