होली पर रंगों में रंगी मोहम्मद शमी की बेटी को देख भड़के कट्टरपंथी, खूब कहा उल्टा-सीधा, तस्वीरें वायरल
Published - 15 Mar 2025, 06:09 AM

Mohammed Shami: भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीताने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं. पहले शमी को रोजा ना रखने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काफी बुरा भला कहा था. लेकिन, अब कट्टरपंथियों ने उनकी बेटी आईरा शमी (Aaira shami) को अपना निशाना बनया है. मासूम बच्ची गलती सिर्फ इतनी है कि उसने होली सेलिब्रेट की. जिसकी तस्वीर हसीन जहां ने अपने इंस्टग्राम पर शेयर कर दी. उसके बाद फिर क्या था ट्रोलर्स ने हद पार कर दी और नसीहत देते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई.
Mohammed Shami की बेटी ने खेली होली
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/15/XhtdmSjjYIaQy6LciKCW.jpg)
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की बेटी आईरा शमी (Aaira shami) अपनी मां हसीन जहां के साथ रहती है. शमी की पत्नी आए दिन सोशल मीडिया पर आईरा के साथ फोटो और रील्स शेयर करती रहती है. लेकिन, इस बार हसीन जहां को इस बात अंदाजा नहीं था कि आईरा शमी को होली खेलते देख खास समुदाय के लोग बुरी तरह से भड़क जाएंगे. फोटों में देखा जा सकता है शमी की बेटी के कंपड़े होली के रंगों में रंगे हुए हैं. हसीन जहां ने फोटो शेयर करते कैप्शन में लिखा, ''Happy Holi'' जिसके बाद ट्रोलर्स ट्रोल करना शुरू कर दिया.
लोगों ने ट्रोल करते हुए कर दी हर पार
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/15/qCe9hymZvbtWF6QKoMGT.jpg)
मुस्लिम धर्म में होली खेलने के लिए मना किया जाता है. जिसके चलते लोगों गुरेज करते हुए भी देखा जाता है. लेकिन, हसीन जहां, इस बातों में विश्वास नहीं रखती है. उन्हें मुस्लिम होने बावजूद दोस्तों के साथ पूजा-पाठ भी करते हुए देखा जा चुका है. उन्होंने होली के मौके पर होली भी खेली. लेकिन, बेटी आईरा शमी (Aaira shami) होली में फोटो देख कुछ लोग इस बात को पचा नहीं पाए और सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की बेटी को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
ट्रोल करने की भी एक मर्यादा होती है, लेकिन, इस बार ट्रोलर्स ने वो भी पार कर दी. एक यूजर ने लिखा, “बेशर्म औरत *सी’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''वाह क्या तालीम दी है बेटी को'' तीसरे यूजर ने लिखा, “जुमे की नमाज पहले पढ़ी है या बाद में?” वहीं कुछ ने ऐसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया है जिन्हें लिखा नहीं जा सकता है