माता या पिता नहीं, बल्कि सिर्फ इस शख्स के कारण 'स्विंग के सुल्तान' बन सके भुवनेश्वर कुमार, स्वयं किया खुलासा
Published - 08 Jun 2018, 08:15 AM

मौजूदा समय में स्विंग के जादूगर कहे जाने वाले तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की गेंदबाजी डिपार्टमेंट की शान हैं. जब भी टीम मुश्किलों में होती हैं और यह गेंदबाज मौजूद होता है तो कप्तान बिना समय गंवाए इन्हें याद करता है. यही चीज आईपीएल में भी देखने को मिलती है. कम समय में जिस लगन, समर्पण, विश्वास, और मेहनत के बलबूते इस खिलाड़ी ने यह मुकाम हासिल किया उसे देखते ही बनता है. मेरठ में जन्मे इस खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा की वजह से क्रिकेटप्रेमियों को अपना मुरीद बना दिया. विविधता के साथ-साथ निरंतरता के मामले में भी भुवी का कोई सानी नहीं है.
आज भुवी मनचाही मुकाम पर हैं लेकिन इसके पीछे जिस शख्स का हाथ है उसे यह खिलाड़ी याद करना कभी नहीं भूलता. भुवी कई दफा सार्वजनिक मंचों से अपनी कामयाबी के पीछे वाले शख्स के नाम का जिक्र कर चुके हैं. दरअसल, भुवी जिसका बार बार जिक्र करते हैं वो और कोई नहीं बल्कि उनकी बड़ी बहन रेखा है.
इस बात को जिक्र भुवी ने एक चैट शो में फिर किया है. दरअसल, टीम इंडिया का यह गेंदबाज गौरव कपूर के चैट शो ब्रेक फ़ास्ट विद चैंपियन में पहुंचा था. जहां भुवी ने कहा कि "मैं जो भी बना हूं उसके पीछे मेरी दीदी का बड़ा हाथ है. उन्होंने मुझे बचपन से ही बहुत सपोर्ट किया. मेरे लिए बचपन में भामाशाह पार्क अकेले जाना मुमकिन नहीं था. ऐसे में मेरी बहन ही मुझे रोज छोडऩे और लेने जाती थी."
भुवी की मम्मी ने उनसे यह भी पूछा कि क्या तुमने चीटिंग की? भुवी ने बताया कि कम नंबर आने पर दीदी डांटती थी। हालांकि भुवी की सफलता के पीछे हिमेश के गाने झलक दिखला जा का भी रोल रहा। जिसका जिक्र उन्होंने खुद किया.