"बेगम जान छोड़ती ही नहीं तो..", हारिस ने फैन से की बदतमीजी, तो इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने रऊफ की पत्नी पर लगाए अश्लील आरोप

Published - 20 Jun 2024, 08:15 AM

former-pakistani-player-atiq-uz-zaman-gave-a-big-statement-on haris rauf wife

Haris Rauf: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) सुर्खियों में बने हुए हैं. इस वजह उनका एक वीडियो हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि हारिस एक फैन से बतामीजी नहीं मारने-पीटने पर उतारू हो गए.

इस दौरान उनकी बेगम साहेबा ने अपने शौहर को रोकने की कोशिश भी की. लेकिन, हारिस नहीं रूके. उन्हें फैंस के साथ तू-तू मैं-मैं करते हुए देखा गया. पाक खिलाड़ी के इस व्यवहार पर पूर्व खिलाड़ी ने अपनी निराशा व्यक्त की और हारिस की पत्नी के साथ उनके रिश्ते पर अश्लील कमेंट भी किया. इसका अंदाजा उनके बयान से लगाया जा सकता है.

Haris Rauf पर भड़के पूर्व खिलाड़ी

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अतीक उज जमन की एक वीडियो सामाने आई है. जिसमें उन्होंने पाक प्लेयर्स के साथ फैमली को ICC इवेंट में भेजने नाराजगी जाहिर की है. अतीत ने वीडियो में बड़ा खुलासा करते हुए कहा,

''आपने इतना ड्रामा किया हुआ है यार, हमारे जमाने में एक कोच हुआ करता था. साथ में मैनेजर हुआ करता था. बस टीम चलती थी. आपने पूरी टीम खड़ी कर दी है. 17 ऑफिशियल हैं 17 प्लेयर हैं.''

आगे बात करते हुए कहा, बेगम जान नहीं छोड़ती'

''सुना है कि होटल के 60 कमरें बुक कराए हुए थे. यार यह क्या मजाक है. आप वहां पर क्रिकेट खेलने गए हैं या परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए हुए हैं. आप अपनी फैमिली को क्यों अनुमति देते हैं बड़े इवेंट में? ठीक है छोटी सीरीज में समझ में आता है. बेगम, जान नहीं छोड़ती''.

''फैमिली पर बच्चों पर बीवी पर फोकस रहता है''

पूर्व पाक क्रिकेटर अतीक उज जमन का कहना है कि पाक खिलाड़ी अपने परिवार के साथ क्रिकेट खेलने जाते हैं तो उनका ध्यान क्रिकेट से हट जाता है और उनका पूरा ध्यान अपने परिवार की रहता है. उन्होंने आगे कहा,

''आपने एक आदत बना दी है. बेगमों को साथ लेकर घूमने की आदत है. लोग वही करते हैं.शाम को जाते हैं उनका क्रिकेट से फोकस हट जाता है. फैमिली पर बच्चों पर बीवी पर फोकस रहता है.''

फैन के साथ तू-तू मैं-मैं करते हुए नजर आए Haris Rauf

  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टी20 विश्व कप 2024 में प्रदर्शन बेहदन निराशाजनक रहा है.
  • सुपर-8 से बाहर होने के पाक पाक खिलाड़ी USA में ही रूके हुए हैं.
  • इस बीच हारिस रऊफ (Haris Rauf) का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया.
  • जिसमें वह एक फैन के साथ भिड़ते हुए नजर आए रहे हैं.

'ये पक्का इंडियन होगा.' इस पर फैन ने जवाब दिया, 'पाकिस्तान हूं.'

यह भी पढ़े: IND-W vs SA-W: 4 शतक, बने 600 से ज्यादा रन, बेंगलुरू में स्मृति-हरमन ने काटा भौकाल, दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर जीता दूसरा ODI

Tagged:

Pakistan Cricket Team T20 World Cup 2024 Haris Rauf Haris Rauf Wife
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर