किसके हाथों से और कब टीम इंडिया को मिलेगी एशिया कप की ट्रॉफी? बड़ी अपडेट आ गई सामने
Published - 29 Sep 2025, 04:39 PM | Updated - 29 Sep 2025, 04:48 PM

Team India: एशिया कप 2025 खत्म हो चुका है भारत ने फाइनल मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस पूरे एशिया कप 2025 में भारत ने डोमिनेट किया और बिना कोई मुकाबला हारे एशिया कप को अपने नाम कर लिया।
लेकिन एशिया कप में जीत के बाद भी भारतीय टीम को मोहसिन नक़वी ने ट्रॉफी नहीं दी है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं की भारतीय टीम (Team India) को ट्रॉफी कब मिलेगी और किसके हाथों से मिलेगी।
एशिया कप जीत के बावजूद Team India को नहीं मिली ट्रॉफी
भारत बनाम पाकिस्तान की टीम के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इस तरह से 9वी बार भारतीय टीम (Team India) ने एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। लेकिन एशिया कप जीतने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि विजेता टीम को ट्रॉफी नहीं मिली है।
एशिया कप जीतने के बाद भारतीय टीम (Team India) ने एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। लेकिन मोशन नकवी इस बात पर पड़े थे कि भारतीय टीम को ट्रॉफी वही देंगे। लेकिन भारत उनके हाथों से ट्रॉफी लेने के लिए तैयार नहीं था इसी वजह से प्रेजेंटेशन भी एक घंटा देरी से शुरू हुआ।
क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी टीम ने कोई एक टूर्नामेंट जीता हो और उसे ट्रॉफी ना मिली हो। लेकिन भारतीय टीम (Team India) के साथ ऐसा हुआ है। टीम ने काफी देर तक मैदान पर रुककर ट्रॉफी का इंतजार किया लेकिन मोहसिन नकवी इसी बात पर अड़े थे कि उन्हें भारतीय टीम को ट्रॉफी अपने हाथों से देनी है।
यह भी पढ़ें : PM मोदी के पोस्ट से बौखलाए मोहसिन नकवी, ट्रॉफी चोर ने दिया ये बेतुका जवाब
एशिया कप की ट्रॉफी लेकर भागे मोहसिन नकवी
एशिया कप 2025 पूरी तरह से विवादों से घिरा रहा। पहले मुकाबले से लेकर फाइनल तक भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव भराव माहौल रहा। फाइनल में जब भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान को हराया, तब एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को भारतीय टीम को ट्रॉफी सौंपनी थी। लेकिन ट्रॉफी देना तो दूर एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष ट्रॉफी लेकर ही मैदान से भाग गए।
एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी की इस हरकत के बाद बीसीसीआई काफी नाराज नजर आ रहा है। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने इस पूरी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है और नाराजगी भी जताई है। उन्होंने साफ कहा है कि हम इस मुद्दे को आईसीसी की कॉन्फ्रेंस में उठाएंगे।
देवजीत सैकिया ने इस पूरे मामले को लेकर एक वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा कि " हमने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष से एशिया कप की ट्रॉफी लेने से इनकार किया है। वह पाकिस्तान के वरिष्ठ नेता है और यह एक सोची समझी रणनीति थी। लेकिन इससे उन्हें ट्रॉफी और मेडल अपने साथ ले जाने का अधिकार हासिल नहीं है। यह बेहद निराशाजनक और खेल भावना के विरुद्ध है। हमें उम्मीद है की ट्रॉफी और मेडल जल्द से जल्द भारत को लौटा दिए जाएंगे।
इसी साल नवंबर महीने में आईसीसी सम्मेलन में हम एसीसी अध्यक्ष के द्वारा किए गए इन कार्यों के खिलाफ मजबूत विरोध दर्ज कराएंगे।
भारत को कब और किस्से मिलेगी एशिया कप 2025 की ट्रॉफी?
अब बहुत सारे फैंस के मन में सवाल है कि फाइनल जीतने के बाद फिलहाल भारतीय टीम को ट्रॉफी तो नहीं मिल सकी है लेकिन अब यह ट्रॉफी कब भारत को मिल सकेगी? आपको बता दें आईसीसी की जो कॉन्फ्रेंस होने वाली है वहां पर भारत अपना विरोध दर्ज कराएगी और अगर भारत के विरोध को सही माना गया तो आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह मोहसिन नकवी के ऊपर कड़ी कार्रवाई कर सकते हैं।
इसके बाद भारत में कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा सकता है.और वहां पर आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह भारतीय टीम को ट्रॉफी और जीत के मेडल प्रदान कर सकते हैं।