Sourav Ganguly: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का रोमांच सीरीज के शुरु होने से पहले ही बढ़ता हुई दिखाई दे रहा है। लंबे ब्रेक के बाद भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट खेलती हुई नजर आएगी। वहीं पूर्व क्रिकेटर्स की नजर इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए खिलाड़ियों पर टिकी हुई है।
अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टीम में चुने गए एक खिलाड़ी की तुलना मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से की है। आखिर कौन है ये गेंदबाज, आइए आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ेंः इंग्लैंड को रौंदकर श्रीलंका ने टीम इंडिया की बढ़ाई मुश्किल, WTC Points Table में किया बड़ा उलटफेर
Sourav Ganguly ने की इस गेंदबाज की तारीफ
सौरव गांगुली ने बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) को भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक बताते हुए कहा कि वह ने वाले समय में सिराज और शमी जितने ही तेज होंगे।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि आकाश लंबे वक्त तक गेंदबाजी करने की काबीलियत रखते हैं। बता दें कि आकाशदीप 140 कि.मी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की काबिलियत रखते हैं और उन्होंने अपनी रफ्तार से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाए हैं।
क्या बोले Sourav Ganguly?
हाल ही में सौरव गांगुली कोलकाता के एक इवेंट में पहुंचे। जहां उन्होंने आकाश दीप को लेकर बात करते हुए कहा,
"आकाश दीप एक शानदार तेज गेंदबाज हैं। वह तेज गेंदबाजी करते हैं और लंबे वक्त तक बॉलिंग करने की काबीलियत रखते हैं। वह शमी और सिराज की तरह तेज होंगे। वह उन लोगों में से है जिन पर नजर रखनी होगी।"
अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू में मचाया था तहलका
आकाश दीप ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना डेब्यू किया था। पहले ही स्पेल में 3 विकेट चटकाकर उन्होंने धमाल मचा दिया था। आकाश की स्पीड के आगे इंग्लिश बल्लेबाज बेबस नजर आए थे। इसके अलावा हाल ही में दलीप ट्राफी 2024 में उन्होंने 9 विकेट हासिल किए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर हर किसी की नजर रहेगी।