WTC Final

WTC Final: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में बारिश के काले बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होने वाला है। लेकिन मौसम विभाग के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में कानपुर में भयंकर बारिश होने वाली है।

इसकी वजह से मैच के ड्रॉ होने की संभावनाएं जताई गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर यह मैच पूरा नहीं हुआ तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​के फाइनल (WTC Final) का टिकट पाने की रेस पर क्या असर पड़ेगा?

दूसरा टेस्ट मैच न हो पाने से WTC Final रेस पर पड़ेगा असर!

27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि ये मैच बारिश के कारण रद्द हो जाएगा। IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच से पहले बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों तक कानपुर में मूसलधार बारिश होने वाली है, जिसके चलते मैच पूरा नहीं खेला जा पाएगा।

Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक 27 सितंबर को बारिश होने की संभावना 93 प्रतिशत से भी ज्यादा है, जबकि मैच के दूसरे दिन 80 फीसदी बारिश होने की आशंका जताई गई है। तीसरे दिन 50 पर्सेन्ट बारिश के चांस है। लिहाजा, पहले तीन दिन मैच होने की संभावनाएं काफी कम है।

टीम इंडिया को करना है ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड का सामना

अगर ऐसा होता है तो इससे रोहित शर्मा एंड कंपनी को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) का टिकट पाने के लिए टीम इंडिया को अपने शेष नौ मुकाबलों में से पांच में जीत हासिल करनी होगी। बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।

IND vs NZ टेस्ट की मेजबानी भारत करेगा, जबकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया जाना है।ऐसे में अगर कानपुर टेस्ट बारिश में धूल जाता है तो उसके लिए फाइनल का टिकट हासिल करना मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का सामना करना रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा।

IND vs BAN मैच ड्रॉ होने से भारत को लगेगा झटका

बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में इस समय टीम इंडिया 71.67 अंक प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर है, जबकि बांग्लादेश के पास 39.29 प्रतिशत अंक है। IND vs BAN दूसरे मैच के ड्रॉ हो जाने के बाद दोनों के खाते में 4-4 अंक दर्ज हो जाएंगे। इसकी वजह से भारत का PCT 68.18 का हो जाएगा। वहीं, अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी दूसरा टेस्ट जीतने में सफल रहती है तो उसने अंक प्रतिशत बढ़कर 74.24 होगा।

ह भी पढ़ें: ईशान किशन की फिर चढ़ी बलि, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में सीरीज से भी बाहर, इस विकेटकीपर ने मारी बाजी

यह भी पढ़ें: 2 गेंदबाज जिन्हे खरीदने के लिए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाईजियों के बीच हो सकती है लड़ाई शिखी धवन की टीम ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट में सुरेश रैना की टीम को दी शिकस्त