जिस बात का डर था वही हुआ, संजू सैमसन को गंभीर ने प्लेइंग इलेवन से निकाला बाहर, अपने चहेते को दी उनकी जगह

Published - 10 Sep 2025, 08:23 AM | Updated - 10 Sep 2025, 08:39 AM

जिस बात का डर था वहीं हुआ, Sanju Samson को गंभीर ने प्लेइंग इलेवन से निकाला, अपने चहेते को दी उनकी जगह

एशिया कप 2025 के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है. उसके बाद से वो क्रिकेट प्रेमियों के बीच सुर्खियों में बने हुए हैं कि उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी या नहीं. कुछ फैंस कप्तान और कोच पर गंभीर आरोप लगाए है कि सैमसन को एकदाश से बाहर बिठाने के लिए योजना बनानी शुरु कर दी है.

इस बीच में खबर आई थी कि संजू अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं. जिसकी वजह से उनके बाहर होने की खबरों ने तूल पकड़ लिया था. वहीं अब यूएई के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच से पहले ऐसी खबर निकल कर सामने आ रही है जिसे जानने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है.

IND vs UAE Weather Forecast: बारिश बनेगी विलेन या होगा पूरा मैच? डिटेल में जानें मौसम का हाल

एशिया कप में Sanju Samson नहीं होंगे प्लेइंग-11 का हिस्सा

भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर से यूएई के साथ खेलेगा. इस मुकाबले से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर बड़ी खबर निकलकर सामने आई है कि संजू एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं होंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की माने तो विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को फेवरेट माना जा रहा है. संजू सैमसन की जगह जितेश को यूएई के खिलाफ प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है.

जितेश शर्मा मैनेजमेंट के ही फेवरेट बने हुए हैं. उन्होंने आरसीबी को चैंपियन बनाने में बल्ले से शानदार भूमिका निभाई थी। जिसकी वजह से उनकी दोबारा टी20 प्रारूप में इंटरनेशनल नेशलन क्रिकेट में वापसी होने जा रही है. बता दे कि जितेश ने भारत के लिए 9 टी20 मैच खेले हैं, जिनकी 7 पारियों में 14 की औसत से 100 रन बनाए हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजू को शामिल किए जाने पर सूर्या ने दी ये प्रतिक्रिया

यूएई के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव 9 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए. जहां उनका सामना पत्रकरों से हुआ. इस दौरान सूर्यकुमार ने हर सवाल का जवाब बड़ी ही बेबाकी से दिया. इस दौरान एक सवाल संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लइंग-11 में शामिल किए जाने को लेकर पूछा गया कि क्या संज सैमसन यूएई के खिलाफ एकादश का हिस्सा होंगे.

जिस पर भारतीय कप्तान का जवाब कुछ यह था कि “हम संजू का अच्छे से ख्याल रख रहे हैं. चिंता मत कीजिए. हम कल मैच से पहले एकदम सही फैसला लेंगे''. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि संजू को एशिया कप 2025 में खेलने का मौका मिलता है या नहीं.

एशिया कप से पहले शानदार फॉर्म में दिखे Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) एशिया कप से पहले शानदार फॉर्म में नजर आए. उन्होंने केरल क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में हिस्सा लिया. इस दौरान 6 मैचों में विकेटकीपर बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 73 की औसत और 186 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 368 रन ठोक डाले थे.

इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक भी देखने को मिला. अगर संजू को इंजरी का कोई इशू नहीं रहता है तो ऐसे में टीम मैनेजमेंट को संजू को प्लेइंग-11 से बाहर बिठाना आसान नहीं होगा क्योंकि, उन्होंने पिछले दौरे पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल जबरदस्त बैटिंग की थी, इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी देखने को मिले थे.

यह भी पढ़ें: IND vs UAE Pitch Report : क्या कह रही दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच, जानें किसे होगी मददगार किसका बनेगी काल

Tagged:

indian cricket team Suryakumar Yadav Sanju Samson cricket news Asia Cup 2025 India vs UAE
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

रिपोर्ट्स की माने तो प्रैक्टिस में यह संकेत मिले कि जितेश शर्मा विकेटकीपिंग और मध्यक्रम में अधिक प्राथमिकता पा रहे हैं। गौतम गंभीर और टीम प्रबंधन ने नेट सत्रों में उन्हें अधिक मौके दिए, जबकि संजू को बल्लेबाजी अभ्यास में शामिल नहीं किया गया

संजू सैमसन एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो भारतीय राष्ट्रीय टीम के सीमित ओवरों के प्रारूप के सदस्य हैं। दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज, वह इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स और घरेलू क्रिकेट में केरल की कप्तानी करते हैं।