जो विराट कोहली अपनी कप्तानी में कभी नहीं कर पाए, वो रजत पाटीदार ने कर दिखाया, कमान संभालते रचा ये बड़ा इतिहास

Published - 29 Mar 2025, 05:40 AM

जो विराट कोहली अपनी कप्तानी में कभी नहीं कर सके, वो रजत पाटीदार ने कमान संभालते ही कर दिखाया, रच डाल...
जो विराट कोहली अपनी कप्तानी में कभी नहीं कर सके, वो रजत पाटीदार ने कमान संभालते ही कर दिखाया, रच डाला ये बड़ा इतिहास Photograph: (Google Images)

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2025 के 18वें सीजन के शुरु होने से पहले एक कठोर फैसला लिया. उन्होंने अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के होते हुए अनुभवहीन युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार को कप्तान चुना. फ्रेचाइजी के इस फैसले ने काफी हैरान भी किया. लेकिन, रजत की कप्तानी में आरबीसी ने आईपीएल में कमाल का आगाज किया. शुरुआती दोनों मुकाबले में गत चैंपियन केकेआर और 5 बार चैंपियन चेन्नई को धूल चटा दी. इस की से साथ पाटीदार ने एक खास करिश्मा भी कर दिया जो किंग कोहली अपनी कप्तानी में नहीं सके. जिसका फैंचाइजी पिछले 17 सालों से बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही थी.

रजत पाटीदार ने 17 सालों का इंतजार किया खत्म

रजत पाटीदार ने 17 सालों का इंतजार किया खत्म
रजत पाटीदार ने 17 सालों का इंतजार किया खत्म Photograph: (BCCI)

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रतज पाटीदार ने वो करिश्मा कर दिखाया जो बड़े-बडे कप्तान फाफ डुप्लेसिस, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले डेनियल विटोरी और विराट कोहली (Virat Kohli) भी ना कर सके. चेपॉक में CSK को हराना लोहे क चने चबाने के बराबर है. चेन्नई को उनके घर में हराना सबसे बड़ा मुश्किल काम है. लेकिन, आईपीएल 2025 के 8वें मैच में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने चेन्नई में चेन्नई को 50 रनों से करारी शिकस्त दी. यह चेपॉक में 17 साल बाद चेन्नई के खिलाफ आरसीबी की जीत को जीत नसीब हुई है. इससे पहले आखिरी बार साल 2008 में आरबीसी को सीएसके के विरूद्ध जीत मिली थी.

Virat Kohli की कप्तानी में RCB की ये ख्वाहिश रह गई अधूरी

Virat Kohli की कप्तानी में RCB की ये ख्वाहिश रह गई अधूरी
Virat Kohli की कप्तानी में RCB की ये ख्वाहिश रह गई अधूरी Photograph: ( Google Image )

विराट कोहली (Virat Kohli) आरसीबी के सबसे भरोसेमंद और सबसे पुराने खिलाड़ियों में एक हैं जो साल 2008 से इस फ्रेंचाइजी का हाथ थामे हुए हैं. कोहली को साल 2013 में कप्तानी मिली थी और साल 2021 में आखिरी बार कैप्टेंसी करते हुए नजर आए. इस दौरान कोहली ने 143 मैचों में RCB की कप्तानी की.

जिनमें से टीम 66 मैचों में टीम को जीत भी दिलाई. लेकिन, विराट इस लंबे समय तक चेन्नई को चेन्नई में नहीं हरा सके. कोहली की कप्तानी सीएसके चेपॉक में हराने की आरसीबी की ख्वाहिश अधूरी रही. लेकिन, 17 सालों के बाद रजत पाटीदार ने टीम के इस सपने को पूरा कर दिखाया.

यह भी पढ़े: अपने ही गढ़ में CSK की हार पर कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने तोड़ी चुप्पी, बनाया पाकिस्तान के खिलाड़ियों और कोच जैसा बहाना

Tagged:

Virat Kohli RCB CSK vs RCB Rajat Patidar IPL 2025