टेस्ट में हो गया वो जिसकी किसी ने नहीं की थी कल्पना, बन गया 1900 रन से ज्यादा का रिकॉर्ड, गेंदबाज भी मांगते रहे रहम की भीख
Published - 08 Sep 2025, 02:03 PM | Updated - 08 Sep 2025, 02:22 PM

Table of Contents
Test Match: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच में भिड़त देखने को मिलती है। एक तरफ से गेंदबाज बल्लेबाज को आउट कर अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश में लगा रहता है, तो दूसरी तरफ बल्लेबाज चौकों-छक्कों की बरसात करके गेंदबाज की धज्जियां उड़ाने के मकसद में लगा रहता है। ऐसे में दर्शकों का खूब मनोरंजन होता है।
आज हम आपको एक ऐसे टेस्ट मैच (Test Match) के बारे में बताने वाले हैं, जोकि टी-20 अंदाज में खेला गया। इस टेस्ट मैच में 1900 से ज्यादा रन बन गए। गेंदबाज विरोधियों को आउट करने के लिए परेशान रहे। लेकिन बल्लेबाजों ने उनकी खूब पिटाई की। इस मैच में 110 चौके और 4 छक्के लगे। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ, जब सारे रिकॉर्ड टूट गए।
ये भी पढ़ें- गिल-पंत को वेस्टइंडीज Test सीरीज में रेस्ट, श्रेयस अय्यर कप्तान तो ये खिलाड़ी उपकप्तान
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच का ऐतिहासिक Test
टेस्ट मैच को दिग्गज सबसे रोमांचक फॉर्मेट में मानते हैं। जब दो टक्कर की टीमें आमने-सामने हों, तो टेस्ट मैचों (Test Match) में दर्शकों को खूब आनंद आता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ही बेहद रोमांचक मैच की कहानी बताने वाले हैं, जो साल 1939 का है।
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड टीम के बीच में टेस्ट सीरीज का आयोजन हुआ था। सीरीज का आखिरी मैच डरबन के मैदान पर खेला जा रहा था। इंग्लिश टीम के खिलाफ मार्च 1939 को खेले गए इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी। जहां पर उन्होंने 202.6 ओवर बल्लेबाजी की और 530 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की ओर से पहली पारी में पीटर वैन डेर बिजल ने 125 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था। पीटर वैन डेर बिजल के साथ ही डडली नोर्स ने 103 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके चलते टीम ने पहली पारी में 530 रनों की लक्ष्य खड़ा कर दिया था।
रोमांचक मैच में इंग्लैंड पहली पारी में बना सकी 316 रन
साउथ अफ्रीका द्वारा पहली पारी में 530 रनों का बड़ा लक्ष्य सामने देखने के बाद भी इंग्लिश टीम पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सकी। इंग्लैंड टीम पहली पारी 117.6 ओवर में 316 रन पर ही ऑलआउट हो गई। जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड पर 214 रन की बढ़त हासिल कर ली। पहली पारी में इंग्लिश टीम की ओर से 4 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर आउट हो गए। एक भी खिलाड़ी शतक नहीं बना सका था।
साउथ अफ्रीका की दूसरा पारी में एलन मेलविल ने जड़ा शतक
इंग्लिश टीम पर 200 से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल करने के बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी के 142.1 ओवर में 481 रन बनाए थे। इस पारी में टीम के कप्तान एलन मेलविल ने 103 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसके बाद अब इस ऐतिहासिक टेस्ट को जीतने के लिए साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 696 रनों का टारगेट रखा दिया था। साउथ अफ्रीका के सामने इंग्लिश टीम के सभी गेंदबाज काफी बेबस नजर आए थे।
बड़ा स्कोर देख इंग्लैंड ने दिखाया दम, Test Match रहा ड्रॉ
ताबड़तोड़ बल्लेबाज के दम पर साउथ अफ्रीका टीम ने इंग्लैंड को 696 रनों का लक्ष्य बनाया। टेस्ट क्रिकेट में कभी भी 696 रन का टारगेट चेज नहीं हुआ है, लेकिन इंग्लैंड की टीम ने मैच में भारी दम दिखाया। साउथ अफ्रीका के 696 रनों के टारगेट के जवाब में चौथी पारी में बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 218.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 654 रन बना लिए थे।
इंग्लिश टीम जीत से सिर्फ 42 रन ही दूर थी, लेकिन इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने अचानक टेस्ट मैच को बीच में ही छोड़ दिया और मैच ड्रॉ रहा। दरअसल, इंग्लैंड की टीम को डरबन से दो दिन की रेल यात्रा करनी थी। टीम को केपटाउन पहुंचना था।
केपटाउन में अंग्रेज खिलाड़ियों को अपना शिप पकड़ना था, जिससे उन्हें वापस इंग्लैंड लौटना था। अगर समय ज्यादा लग जाता, तो खिलाड़ी के शिप छूटने का खतरा रहता। ऐसे में खिलाड़ियों ने ये फैसला किया था और मैच ड्रॉ रहा था।
देखें स्कोरकार्ड-

ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर