World Cup 2023: विश्व कप जीतना क्रिकेट खेलने वाली हर टीम का बहुत बड़ा सपना होता है. विश्व कप जितना किसी भी देश के लिए एक बेहद खास उपलब्धि होती है और खासकर उस खिलाड़ी के लिए पूरी जिंदगी की ऐसी बेहतरीन याद होती है जिसे वो कभी भूला नहीं पाता. कभी-कभी विश्व कप जीतने का सपना खराब प्रदर्शन तो कभी आईसीसी (ICC) के नियमों की वजह से टूट जाता है. इस आर्टिकल में हम एक ऐसी ही घटना का जिक्र करेंगे.
विश्व कप 2019 की याद
वनडे विश्व कप 2019 इंग्लैंड में खेला गया था. पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बनाई थी. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 241 रन बनाए थे. 242 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुई इंग्लैंड 241 पर ही ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद मैच सुपरओवर की तरफ चला गया.
न्यूजीलैंड पर भारी पड़ा थे ये नियम
ड्रॉ होने के बाद फाइनल सुपर ओवर में गया. सुपरओवर में इंग्लैंड ने 15 रन बनाए. न्यूजीलैंड को विश्व कप जीतने के लिए 16 रन बनाने थे लेकिन कीवी बल्लेबाज 15 रन ही बना सके और मैच एक बार फिर टाई हो गया. इसके बाद ICC ने मैच के दौरान ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया था. न्यूजीलैंड को लिए ICC का ये निर्णय दिल तोड़ने वाला जिसे उन्होंने हसंते हंसते सह लिया लेकिन फैंस और विशेषज्ञों ने इस निर्णय के लिए आईसीसी की जमकर आलोचना की थी.
World Cup 2023 के लिए ICC ने बदला वो नियम
आईसीसी (ICC) 2019 विश्व कप फाइनल में हुई गलती को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले सुधार लिया है. नियम बदलाव किया गया है. नए नियम के मुताबिक अगर किसी परिस्थिति में मैच ड्रॉ होता है और फिर सुपर ओवर भी ड्रॉ होता हो तो फिर सुपर ओवर होगा. सुपर ओवर तब तक होगा जब तक मैच का परिणाम न निकल आए. इसका अर्थ यह हुआ कि अब कभी भी मैच का परिणाम बाउंड्री के आधार पर नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- भारत को मिला एमएस धोनी से भी तगड़ा फिनिशर, मारता है छक्के पर छक्के, हर हाल में जिताता है मैच