SRH vs RR: अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ क्वालीफायर-2, तो जानिए कौन सी टीम खेलेगी फाइनल मैच?

Published - 23 May 2024, 12:19 PM

SRH vs RR: अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ क्वालीफायर-2, तो जानिए कौन सी टीम खेलेगी फाइनल मैच?
  • चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में क्वालीफायर-2 खेला जाएगा. जहां सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) की टीमें आमने सामने होंगी.
  • 24 मार्च को चेन्नई में बारिश होने की संभावना 10 फीसद जताई जा रही है. अगर यह आकंड़ा बढ़ जाता है तो मैच रद्द होने के आसार भी बन सकते हैं. इस स्थिति में क्या होगा? कौन टीम फाइनल में पहुंच सकती है?
  • जानकारी के लिए बता दें कि बारिश रूकने का पूरा इंतजार किया जाएगा. अंपायर्स की पूरी कोशिश होगी ओवर्स कटौती करके मैच को सुचारू रूप से शुरू किया जाए.
  • अगर, तब भी बात नहीं बनती है सुपर ओवर के जरिए मैच परिणाम की ओर रूख किया जा सकता है. हालांकि, BCCI ने क्वालीफायर-2 के लिए रिजर्व डे भी रखा है. बारिश के दखल के बाद अगले दिन आराम से मैच पूरा किया जा सकता है.

इस टीम को मिल सकता है फाइनल का टिकट!

  • इन सब प्रयासों के बावजूद भी मैच का नहीं खेला जाता है तो फिर क्या होगा. किस फॉर्मूले के जरिए किसी एक टीम को फाइनल का टिकट दिया जाएगा? यह एक बड़ा सवाल है. इस कंडीशन में अंक तालिका की ओर रूख किया जाएगा.
  • जिसमें SRH की टीम बाजी मार सकती है. हैदराबाद ने 14 मैच खेले हैं. जिसमें 8 जीत और 5 मैचों में हार मिली.
  • राजस्थान का भी हाल यही है. लेकिन, हैदराबाद का नेट रन रेट राजस्थान से बेहतर है. जो उन्होंने बारिश से मैच रद्द होने पर सीधा फाइनल का टिकट दिला सकता है.

क्या कहती है वेदर रिपोर्ट?

  • मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस मैच में बारिश होने की संभावना 10 फीसद जताई जा रही है जो परिस्थिति के अनुसार यह आकंड़ा बढ़ और घट भी सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम 31 डिग्री तक जा सकता है. जबकि हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.

यह भी पढ़े: RCB की हार से टूटा इस दिग्गज का दिल, बोले- अगर क्रिकेट सिंगल प्लेयर का गेम होता तो विराट कोहली हर ट्रॉफी जीत लेते

Tagged:

SRH vs RR
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.