WTC Final: पहले दिन ही भारतीय फैंस का टूटा दिल, अगर मैच हुआ ड्रॉ तो इस टीम को थमा दी जाएगी ट्रॉफी
Published - 07 Jun 2023, 06:11 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) का पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बनाए. WTC का फाइनल पहले दिन के खेल के हिसाब से यह खिताबी मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ सकता है. अगर ऐसा हुआ तो ICC के नियमानुसार किस टीम को चैंपियन घोषित किया जाएगा तो चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...
पहले दिन के खेल के हिसाब से हो सकता है ड्रॉ WTC Final?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए हैं. ट्रैविस हेड 146 रन बनाकर नाबाद है. जबकि स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर है. ऐसे में यह कंगारूखिलाड़ी दूसरे दिन इस स्कोर 500 से पार पहुंचा सकते हैं.
इस लिहाज से कहा जा सकता है कि यह मैच ड्रॉ की ओर बढ़ सकता है. क्योंकि कोई भी टीम नहीं चाहेंगी वह 5वें दिन बलल्लेबाजी करते हुए बड़े टोटल को चेंज करें क्योंकि उसमें ऑलआउट होने का खतरा अधिक होता हैं. ऐसे में कोई टीम अंतिम दिन खेलकर रिस्क नहीं लेना चाहिगी. वहीं सवाल रहा ड्रॉ रहने का तो खेल के दूसरे और तीसरे दिन पता चल जाएगा कि ऊंट किस करवट बैठेगा?
यह टेस्ट ड्रॉ रहा तो कौन होगा चैंपियन?
अगर आपके भी मन में यह सवाल चल रहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच ड्रॉ होता है तो क्या होगा किस टीम को चैंपियन घोषित किया जाएगा? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी के नियम के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.
यह भी पढ़े: VIDEO: घातक बाउंसर से किया चोटिल, फिर आंखों-आंखों से कर दिया स्लेज, विकेट नहीं मिलने पर बौखलाए मोहम्मद सिराज
Tagged:
IND vs AUS 2023 team india WTC Final