IND vs BAN, PITCH REPORT IN HINDI: क्या कहते हैं दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के आंकडें? जानें कितना होगा इस पिच पर विनिंग स्कोर

Published - 22 Sep 2025, 04:13 PM | Updated - 22 Sep 2025, 11:37 PM

IND Vs BAN 6

IND vs BAN: टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अपना दूसरा सुपर फोर मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। यह मैच 24 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। भारत इस मैच को जीतकर फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगा।

हालाँकि, इस दौरान पिच कैसी होगी और अगर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करती है तो उसे कितने रनों की आवश्यकता होगी? ये कुछ सवाल हैं जो उठेंगे। आइए नीचे इनके जवाब देने का प्रयास करते हैं।

IND vs BAN: दुबई की पिच पर अच्छा रहा है भारत का रिकॉर्ड

भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसका दबदबा देखने को मिला है। इस मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों को मात दे पाना काफी चुनौतीपूर्ण रहता है। श्रीलंका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ही ऐसी टीमें हैं जो दुबई इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया के खिलाफ जीत दर्ज कर पाई है। हालांकि, अगर भारत के यहां पिछले पांच मैच की बात की जाए तो इस दौरान उसके हाथ सिर्फ जीत लगी है। वहीं, नजर डाली जाए बांग्लादेश के आंकड़ों पर तो उसने इस मैदान पर पांच मैच खेलते हुए तीन मैच जीते।

यह भी पढ़ें : "मैच में गोलियां चलवा दो...": पाकिस्तानी LIVE TV पर एंकर ने की बेशर्मी की हदें पार, ऐसा बयान दे मचाया तहलका

दुबई की पिच पर स्पिनरों का दबदबा रहेगा

भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर नज़र डालें तो यह अब तक धीमी रही है, जिससे बल्लेबाज़ों के लिए खुलकर रन बनाना मुश्किल हो रहा है। एशिया कप 2025 में इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर केवल 135 रन रहा है, इसलिए गेंदबाज़ों को इस मैदान पर ज़्यादा मदद मिली है।

लेकिन अगर 21 सितंबर को यहां पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच की बता की जाए तो इसमें टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज और अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने गेंदबाजों की धुनाई कर तूफ़ानी पारी खेली थी। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों से आगामी मैच में एक बार फिर शानदार पारी की उम्मीद होगी। इसके अलावा दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर स्पिनरों का दबदबा रहा है और उन्होंने ज़्यादातर विकेट लिए हैं।

दुबई की पिच पर स्पिन के आँकड़े बेहतरीन

स्पिनरों ने 19 की औसत और सिर्फ़ 6.44 की इकॉनमी रेट से 40 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरी ओर, तेज़ गेंदबाज़ों ने इसी दौरान 20 से कुछ कम की औसत और 8.03 की इकॉनमी रेट से 36 विकेट लिए हैं। स्पिनरों ने 118 ओवर फेंके हैं, जबकि तेज़ गेंदबाज़ों ने 88 ओवर फेंके हैं

जो दर्शाता है कि कप्तान स्पिनरों को उतारकर विरोधी टीम की रन गति को धीमा करने की कोशिश करते हैं। यह आँकड़ा साफ़ तौर पर दर्शाता है कि भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) दोनों की प्लेइंग इलेवन में ज़्यादातर स्पिनर होंगे। टीम इंडिया पहले की तरह ही स्पिन आक्रमण का सामना करती रहेगी।

IND vs BAN: टॉस जीतने पर कोई भी टीम करेगी पहले क्षेत्ररक्षण

इस एशिया कप में ओस ने अहम भूमिका निभाई है। स्पिनरों ने दूसरी पारी में 6.79 की औसत से रन दिए और 18 विकेट लिए। पहली पारी में उन्होंने 6.11 की औसत से रन दिए और 22 विकेट लिए। इसलिए, कप्तानों ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करना पसंद किया है।

छह मैचों में, टॉस जीतने वाले कप्तान ने चार बार क्षेत्ररक्षण का विकल्प चुना है। केवल पाकिस्तान ने दो मौकों पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, जिसमें से एक में उसे जीत मिली और दूसरे में उसे हार। इसलिए, यह तय है कि भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेंगे।

200 से ऊपर का स्कोर केवल एक बार बना

99 मैचों में, टीमें केवल पाँच बार 200 रन का आंकड़ा पार कर पाई हैं, आखिरी बार 2022 एशिया कप के दौरान। भारत ने भी 200 रन बनाए थे। एशिया कप में भारत का सामना अफ़ग़ानिस्तान से हुआ था, और टीम ने 212 रनों की पारी खेली थी।

अफ़ग़ानिस्तान को रन बनाने में मुश्किल हुई थी। इसलिए अगर टीम इंडिया इस बार टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करती है, तो उसे 200 या उससे ज़्यादा का लक्ष्य हासिल करना होगा। तभी बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) जीत आसान होगी।

यह भी पढ़ें : इधर पाक से मैच खत्म, उधर बांग्लादेश से होने वाले मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 आई सामने, संजू-अक्षर ड्रॉप

Tagged:

IND vs BAN india vs Bangladesh Asia Cup 2025 Dubai International Stadium
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

यह पिच धीमी है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मुश्किल होती है।

स्पिनरों को इस पिच पर ज्यादा मदद मिलती है और उनके आंकड़े तेज गेंदबाजों से बेहतर रहे हैं।