इंग्लैंड दौरे पर रोहित और विराट को साथ ले जाने को लेकर क्या बोले हेड कोच Gautam Gambhir

Published - 07 May 2025, 01:34 PM | Updated - 07 May 2025, 01:43 PM

What Did Head Coach Gautam Gambhir Say About Taking Rohit And Virat Along On The England Tour

Gautam Gambhir: आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जाना है। जिसके लिए जल्द ही बीसीसीआई टीम का ऐलान कर सकती है। लेकिन इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे पर साथ ले जाने के लेकर जो कहा है, वो काफी चर्चा में है। हेड कोच गौतम गंभीर ने क्या कहा? जानिए...

रोहित और विराट को लेकर क्या बोले Gautam Gambhir

What Did Head Coach Gautam Gambhir Say About Taking Rohit And Virat Along On The England Tour 1

भारतीय टीम आगामी इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए तैयार है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जून में खेली जानी है। जिसमें रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है। अब सीरीज से पहले हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से रोहित शर्मा और विराट कोहली को साथ ले जाने को लेकर सवाल किया गया है। जिसपर गौतम गंभीर ने कहा कि ये उनके अधिकार में नहीं है। ये काम सेलेक्शन कमेटी का है।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि रोहित शर्मा या विराट कोहली को टीम में लेना उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। ये टीम के सेलेक्शन कमेटी का काम है। गौतम गंभीर ने बताया कि एक कोच के तौर पर उनका काम सिर्फ स्क्वाड में से बेस्ट प्लेइंग-11 तैयार करने का होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो धारणा है कि बनाई गई टीम को कोच तैयार करता है, इसे खत्म किया जाना चाहिए। ना मुझसे पहले वाले कोच टीम का चयन करते थे और ना मैं ऐसा करता हूं। इस सवाल का जवाब मेरी तुलना में चयनकर्ता बेहतर तरीके से दे पाते।

विराट और रोहित की परफॉर्मेंस को Gautam Gambhir ने कहा बेस्ट

भारतीय टीम को अगले दो सालों में वनडे विश्वकप और टी-20 विश्वकप के साथ ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप भी खेलनी है। जिसके लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ब्लूप्रिंट पर काम कर रहे हैं। इसी के चलते उनसे पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली उनके ब्लूप्रिंट में फिट बैठते हैं। इसके जवाब में गौतम गंभीर ने कहा कि

"वो दोनों अगर अपना बेस्ट दे पा रहे हों तो जरूर विराट और रोहित को टीम इंडिया का हिस्सा बने रहना चाहिए। आप करियर की शुरुआत और उसका अंत कब करते हैं, ये आपका व्यक्तिगत फैसला होता है। कोई बीसीसीआई, कोच या सेलेक्टर आपको ये नहीं बता सकता कि आपका करियर कब खत्म होना चाहिए। किसी ने मना थोड़ी ना किया है, आप फिट हैं तो 40 और 45 की उम्र तक खेलते रहिए।"

ये भी पढ़ें- ''किस्तम हमारे साथ थी लेकिन..'' हारे हुए मैच में जीतने के बाद शुभमन गिल फूले नहीं समाए, बताया कहां पलटी बाजी

Tagged:

Virat Kohli team india Gautam Gambhir Rohit Sharma bcci Ind vs Eng
CA Content Writer

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर