Prithvi Shaw: भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वह टीम इंडिया में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट में हाथ आजमा रहे हैं. लेकिन भारतीय टीम में उनका वापसी कर पाना मुश्किल लग रहा है. क्योंकि रणजी ट्रॉफी 2024 में वह कोई खास कमाल नहीं दिखा सकें हैं.
विदर्भ के खिलाफ खेले गए जा रहे फाइनल मुकाबले में शॉ 25 साल के युवा तेज गेंदबाज के सामने सहमे से नजर आए. इस युवा गेंदबाज सलामी बल्लेबाज चकमा देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया, जिसके बाद पृथ्वी शॉ हक्का भक्का रह गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
युवा गेंदबाज ने Prithvi Shaw को किया क्लीन बोल्ड
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियन में रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मुंबई और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है. मुंबई की ओर से दूसरी पारी में बैटिंग करने आए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. विदर्भ के 24 वर्षीय मध्यम गति के तेज गेंदबाज यश ठाकुर (Yash Thakur) ने पृथ्वी शॉ को चकमा देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया. जिसकी वजह से शॉ को 17 गेंदों पर 11 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा. बता दें कि यश आईपीएल में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाइनट्स के लिए खेलते हैं.
फाइनल मुकाबले में नहीं चला पृथ्वी का बल्ला
टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में काफी बेरंग नजर आए. विदर्भ के गेंदबाजों ने उन्हें रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया. जिसकी वजह से शॉ ने दोनों पारियों में बढ़ते दाबब की वजह से अपना विकेट गंवा दिया. बता दें कि पृथ्वी शॉ ने पहली पारी में 63 गेंदों में 46 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में यश ठाकुर (Yash Thakur) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 रनों पर उनका काम तमाम कर दिया. इतिहासिक मुकाबले शॉ अपनी छाप नहीं छोड़ सकें.
Mumbai vs Vidarbha: कुछ ऐसा है मैच का हाल
मुंबई और विदर्भ (Mumbai vs Vidarbha) के बीच रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उनके लिए फायदेमंद भी साबित हुआ. विदर्भ के गेंदबाजों ने करते हुए मुंबई की टीम 224 रनों पर ढेर कर दिया. जवाब में विदर्भ की 105 रनों पर ऑल आउट हो गई. मुंबई की टीम को पहली पारी में 119 रनों की बढ़ती मिली. खबर लिखे जाने तक मुंबई ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं और 186 रनों की बढ़त बना ली है.
यहां देखें VIDEO
Yash Thakur bowled a peach to dismiss Prithvi Shaw. 🫡🔥 pic.twitter.com/L0yM05roUL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 11, 2024