प्रियांक पांचाल के चंगुल में फंसी नॉर्थ ईस्ट, गेंदबाजों की ताबड़तोड़ कुटाई कर 9 विकेट से अपनी टीम को दिलाई बड़ी जीत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
West Zone vs North East match reports west zone won by 9 wickets in Deodhar Trophy 2023

West Zone vs North East: घेरलू क्रिकेट में देवधर ट्रॉफी 2023 (Deodhar Trophy 2023) में एक बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं.टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला वेस्ट जोन और नोर्थ ईस्ट जोन (West Zone vs North East Zone) के बीच 24 जुलाई को खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए नोर्थ ईस्ट जोन की टीम निर्धारित 50 ओवर भी नहीं खेल पाईं और 207 रन पर ही समेट गई. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रियांक पांचाल की अगुवाई वाली टीम वेस्ट जोन ने यह 25 ओवरों में ही अपने नाम कर लिया.

वेस्ट जोन ने नोर्थ ईस्ट जोन को दी करारी शिकस्त

publive-image Priyank Panchal

वेस्ट जोन और नोर्थ ईस्ट जोन के बीच मंगलवार को खेले गए मुकाबले में वेस्ट जोन ने 9 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में पारी की शुरूआत करने आए. हार्विक देसाई ने 71 में 85 रनों की शानदार पारी खेली.

जबकि उनके जोड़ीदार यानी कप्तान प्रियांक पांचाल ने अपनी टीम को जीत दिलाते हुए नाबाद  69 गेंदों में 99 रन ठोक डाले. उनकी इस आक्रामक पारी में 7 चौके और 7 छक्के देखने को मिले. यानी उन्होंने 14 गेंदो में चौके-छक्कों की मदद से 70 रन बना डाले. इनके अवाला राहुल त्रिपाठी 11 रन बनाकर नाबाद लौटे.

नार्थ जोन के बल्लेबाजों मे कटाई नाक

publive-image

नोर्थ ईस्ट जोन को पहले बल्लेबाजी करना रास नहीं आया. क्योंकि नोर्थ के बल्लेबाज पूरे 50 ओवर बैटिंग भी नहीं कर पाए 207 रनों के छोटे स्कोर पर ढेर हो गए. इस मुकाबले में 2 खिलाड़ी 30 रनों का आकंड़ा छूं पाए, जबकि इमलिवाटी लेम्तुर 38 रनों की सर्वाधिक पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहें.

नोर्थ ईस्ट की हार की मुख्य वजह ये रही कि इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकीं. 6 रनों के स्कोर पर अनूप अहलावत के रूप में पहला झटका लगा. जबकि निलेश ने पिच पर समय लेने की पूरी कोशिश की लेकिन वह भी 22 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. वहीं कप्तान लंग्लोन्याम्बा कीशांगबम भी 30 रन बनाकर सस्ते में चलते बने.

वेस्ट जोन के गेंदबाजों ने कसा शिकंजा

Image

वेस्ट जोन के गेंदबाजों के प्रदर्शन के बारे मे बात करें तो शम्स मुलानी सबसे किफायती साबित हुए. जिन्होंने 10 ओवरों में 37 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. जबकि नागवासवल्ला इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबार रहे. उन्होंने  3 ओवरों में 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. उनके चिंतन गाजा 1 और शिवम दुबे ने 2 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़े: 6,6,4,4,4,4… देवधर ट्रॉफी में गरजा मयंक अग्रवाल का बल्ला, बैजबॉल अंदाज में ठोकी फिफ्टी, तूफानी बल्लेबाजी का VIDEO वायरल

Deodhar Trophy 2023