आईपीएल में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal )का चयन मुख्य आकर्षण में से एक है, क्योंकि उन्हें भारतीय टीम के साथ-साथ आगामी वेस्टइंडीज दौरे में पहली बार कॉल-अप मिलने की संभावना है। संभव है उन्हें चेतेश्वर पुजारा की जगह टीम में शामिल करने की बात की जा रही है, हालांकि अभी तक कुछ भी आधिकारिक नहीं किया गया है। इसी बीच एक टीम सामने आई है, जिसमें भारत के युवा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को चुना गया है।
Yashasvi Jaiswal टीम में शामिल
मालूम हो कि 28 जून से दलीप ट्रॉफी का आयोजन होना है. इसके लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को वेस्ट जोन की टीम में जगह मिली है। यशस्वी के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ को भी टीम में चुना गया है। साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कमाल कर चुके ऋतुराज गायकवाड़ (Yashasvi Jaiswal)को भी शामिल किया गया है. ऋतुराज ने हाल ही में मुंबई की एक महिला क्रिकेटर से शादी की थी। इसी वजह से उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान स्टैंडबाय लिस्ट से अपना नाम वापस ले लिया और उनकी जगह यशस्वी जायसवाल टीम के साथ लंदन चले गए।
पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे
यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में धमाकेदार शतक समेत 600 से ज्यादा रन बनाए तो ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला भी कमाल का रहा। हालांकि पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले सीजन में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। इसलिए हो सकता है कि इस बार भी दोनों ओपनिंग करते नजर आए। इन तीन खिलाड़ियों के अलावा टीम की कमान प्रियांक पांचाल संभालेंगे। इसके अलावा मुंबई के शम्स मुलानी और सरफराज खान भी इस टीम में शामिल हैं.
कुछ ऐसी है वेस्ट जोन की टीम
पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, प्रियांक पंचाल (कप्तान), हर्विक देसाई, हीथ पटेल, अर्पित वासवदा, अतीत सेठ, शम्स मुलानी, युवराज डोडिया, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चेतन सकारिया, चिंतन गाजा, अर्जन नागवासवाला।