हल्के में मत लेना... T20 विश्व कप 2024 से पहले वेस्टइंडीज का धमाका, साउथ अफ्रीका को 28 रनों से रौंदा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
WI vs SA: हल्के में मत लेना... T20 विश्व कप 2024 से पहले वेस्टइंडीज का धमाका, साउथ अफ्रीका को 28 रनों से रौंदा

WI vs SA: इस साल जून में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) शुरू होने जा रहा है. वेस्टइंडीज को मेजबानी करने का मौका मिला है. पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. लेकिन, इस बार मेजबान टीम को सीधा एंट्री मिल गई है. इससे पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपना जौहर दिखाना शुरू कर दिया है.

इन दिनों साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में वेस्टइंडीज ने मुख्य खिलाड़ी नहीं होने के बावजूद भी साउथ अफ्रीका को 28 रनों से धूल चटा दी है. ऐसे में कोई भी टीम टी20 विश्व कप में उन्हें हल्के में नहीं आंकना चाहेंगी.

WI vs SA: वेस्टइंडीज को पहले मैच में दी शिकस्त

सबाइना पार्क में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका (WI vs SA) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान 175 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को कड़ा संघर्ष करना पड़ा.

पहले ओवर की दूसरी गेंद पर क्विंटन डी कॉ आउट हो गए. निरंतर अंतराल में विकेट गिरते रहे. 75 रनों के स्कोर पर अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट गई. जिसका अंत में परिणाम यह हुआ कि मेहमान टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी 1 गेंद शेष रहते 147 रनों पर ही सिमेट गई और वेस्टइंडीज ने इस मैच को 28 रनों से जीत लिया.

WI vs SA: ब्रैंडन किंग ने खेली कप्तानी पारी

  • इस मैच में वेस्टइंडीज मध्य क्रम और लाअर ऑर्डर पूरी तरह से रन बनाने में नाकामयाब रहा. लेकिन, पारी की शुरूआत करने आए कप्तान ब्रैंडन किंग ने पिच पर अपना खूंटा गाड़ दिया. उन्होंने 45 गेंदों में 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
  • जिसमें 6 चौके और इतनी ही छक्के देखने को मिले. उनके अलावा काइल मेयर्स 34 और बॉलिंग ऑलराउंडर रोस्टन चेज़ ने 32 रनों की पारी खेली. अन्य बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. लेकिन ब्रैंडन किंग की पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने इस मैच को जीत लिया. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया

22 साल के मैथ्यू फ़ोर्डे ने तोड़ी अफ्रीका की कमर

  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज (WI vs SA) की 179 रनों को डिफेंड करने में सफल रही तो उसमें 22 साल के युवा तेज गेंजबाज मैथ्यू फ़ोर्डे का अहम योगदान रहा. दूसरा ही मैच खेल रहे मैथ्यू ने अफ्रीका के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजूबर कर दिया. युवा गेंदबाज ने 2.5 ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि ऑबेड मकॉय ने 2 और गुडाकेश मोती ने 3 विकेट अपने नाम किए.

यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: टीम इंडिया के नए हेड कोच के नाम पर लगी मुहर, 10 हजार रन बनाने वाले इस दिग्गज को सौंपी गई जिम्मेदारी?

WI vs SA 2024