आयरलैंड दौरे से पहले बदला जाएगा टीम का कोच, बोर्ड ने इस दिग्गज को जिम्मेदारी सौंपने का किया ऐलान

Published - 24 Jun 2023, 08:40 AM

West Indies Women Cricket team coach set to be changed Before irleland tour

Ireland: भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है. दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज से होगी. इसके बाद वनडे सीरीज शुरू होगी. इसके लिए बीसीसीआई ने टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान कर दिया है. इसी बीच वेस्टइंडीज की महिला टीम भी जून से जुलाई के बीच शुरू होने वाली आयरलैंड (Ireland) सीरीज में टी20 और वनडे मैच खेलती नजर आएगी, जिसे लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है.

Ireland दौरे से पहले बदल गया वेस्टइंडीज का कोच

ICC Women's WC 2022-Westindies Team

कर्टनी वॉल्श के पूर्व सहायक रॉबर्ट सैमुअल्स को आयरलैंड के खिलाफ आगामी टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज महिला टीम का नया अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से पहले भी इस साल वेस्टइंडीज महिला टीम के कोचिंग स्टाफ में काफी बदलाव किए गए हैं. आपको बता दें कि भले ही सैमुअल्स वॉल्श सहायक कोच के रूप में अपने अनुबंध की समीक्षा करने में विफल रहे थे, लेकिन अब यह दिग्गज खिलाड़ी घरेलू श्रृंखला में अंतरिम कोच के रूप में टीम के साथ मौजूद रहेगा।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने अपने ही दोस्त की पीठ में घोपा छुरा, अचानक तीनों फॉर्मेट से निकाला बाहर, 15 बार रह चुका है मैन ऑफ द मैच

सैमुअल वॉल्श का क्रिकेट करियर

 West Indies women team , Ireland tour, wi vs ire

आपको बता दें कि सैमुअल्स वॉल्श के क्रिकेट करियर में उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए छह टेस्ट और 8 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच 1997 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला था. दूसरी ओर, जमैका के पूर्व दिग्गज को वेस्टइंडीज के पूर्व स्पिनर रयान ऑस्टिन और लीवार्ड, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान स्टीव लिबर्ड के साथ काम करना होगा। इन दोनों का नाम उनके सहायक के तौर पर बताया गया है.

यहां नीचे आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ सीरीज का पूरा शेड्यूल देखें

*पहला वनडे: सोमवार 26 जून

*दूसरा वनडे: बुधवार 28 जून

*तीसरा वनडे: शनिवार 1 जुलाई

टी20 सीरीज सीरीज
*पहला टी20 मैच: मंगलवार 4 जुलाई

*दूसरा टी20 मैच: गुरुवार 6 जुलाई

* तीसरा टी-20: शनिवार 8 जुलाई

ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे निकली श्रीलंका-वेस्टइंडीज से आगे, तो ओमान ने किया बड़ा उलटफेर, वर्ल्ड कप 2023 में इन 2 टीमों का क्वालिफ़ाई करना तय

Tagged:

West Indies Women team WI vs IRE