W,W,W,W,W... वर्ल्ड क्रिकेट में वेस्टइंडीज की हुई बेइज्जती, 50 ओवर के मैच में 18 रनों पर सिमटी पूरी टीम
Published - 06 Oct 2025, 03:54 PM | Updated - 06 Oct 2025, 03:58 PM

West Indies: कभी क्रिकेट की दुनिया पर राज करने वाली वेस्टइंडीज (West Indies) टीम का नाम एक समय ताकत, रफ्तार और आत्मविश्वास का प्रतीक माना जाता था। लेकिन अब वही टीम ऐसी स्थिति में पहुँच गई कि उसका पूरा बल्लेबाज़ी क्रम केवल 18 रन पर सिमट गया। यह स्कोर न केवल वेस्टइंडीज (West Indies) क्रिकेट की गिरती हालत को उजागर करता है, बल्कि इतिहास के सबसे शर्मनाक स्कोरों में भी शामिल हो गया है।
पहले ओवर से ही ढह गया बल्लेबाज़ी क्रम
मैच की शुरुआत से ही ऐसा लगा मानो वेस्टइंडीज (West Indies) की युवा टीम मैदान पर खेलने नहीं, गिरने आई हो। बारबाडोस के तेज़ गेंदबाज़ों ने नई गेंद से कहर बरपाया और हर ओवर में विकेटों की झड़ी लगा दी। पहले ही ओवर में टीम को झटका लगा जब कीरन पॉवेल (1) आउट हो गए। इसके बाद तो जैसे विकेट गिरने की रफ्तार बढ़ती ही चली गई।
रशीदी बाउचर, डेवॉन थॉमस, डैरेन ब्रावो, स्टीवन जैकब्स — सब एक के बाद एक पवेलियन लौट गए। कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। पूरी टीम मात्र 18 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। उस समय स्कोरबोर्ड पर कुछ इस तरह नज़र आ रहा था — W, W, W, W, W… मानो गेंदबाज़ों का एकतरफा खेल चल रहा हो।
पेड्रो कॉलिन्स का ऐतिहासिक स्पेल: 7 विकेट सिर्फ 11 रन पर
इस मुकाबले के सबसे बड़े हीरो रहे बारबाडोस के तेज़ गेंदबाज़ पेड्रो कॉलिन्स। उन्होंने सिर्फ 11 रन देकर 7 विकेट झटके और पूरी वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम को ध्वस्त कर दिया। कॉलिन्स की गेंदबाज़ी में स्विंग, सटीकता और अनुशासन का ऐसा मेल देखने को मिला जिसने बल्लेबाज़ों को सांस लेने का मौका नहीं दिया।
उनके साथ फिडेल एडवर्ड्स ने भी घातक गेंदबाज़ी की और शुरुआती दो विकेट चटका दिए। दोनों गेंदबाज़ों ने मिलकर वेस्टइंडीज (West Indies) के बल्लेबाज़ी क्रम को तहस-नहस कर दिया। पिच पर हर गेंद खतरा बनकर आ रही थी — कभी अंदर आती गेंद, कभी बाहर निकलती स्विंगर, और कभी तेज़ बाउंसर। बल्लेबाज़ों को न खेलने का वक्त मिला, न संभलने का।
बारबाडोस की आसान जीत: 8 विकेट से जीता मैच
19 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस की टीम ने बिना किसी दबाव के मुकाबला समाप्त कर दिया। टीम ने सिर्फ 5.5 ओवर में 22 रन बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज की।
हालांकि शुरुआत में उन्हें भी दो झटके लगे थे, लेकिन वेन ब्लैकमैन (6 नाबाद) और कर्क एडवर्ड्स (1 नाबाद) ने टीम को लक्ष्य तक पहुँचा दिया। इस जीत के साथ बारबाडोस ने न केवल एकतरफा मुकाबले को अपने नाम किया, बल्कि क्रिकेट इतिहास में एक और रिकॉर्ड भी जोड़ दिया — सबसे कम स्कोर का पीछा करते हुए सबसे तेज़ जीतों में से एक।
क्रिकेट जगत में मचा बवाल, West Indies की हुई किरकिरी
इस शर्मनाक प्रदर्शन ने पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया। 18 रन पर ऑल आउट होना किसी भी टीम के लिए झटका है, लेकिन वेस्टइंडीज (West Indies) जैसी पारंपरिक रूप से मजबूत टीम के लिए यह एक बड़ी चोट थी।
कई पूर्व खिलाड़ियों ने कहा कि वेस्टइंडीज (West Indies) क्रिकेट अपने सुनहरे दौर से कोसों दूर जा चुका है। टीम की बल्लेबाज़ी तकनीक, मानसिक तैयारी और अनुशासन की कमी अब साफ दिखाई देने लगी है। वहीं, पेड्रो कॉलिन्स के इस प्रदर्शन की हर तरफ तारीफ हो रही है। उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया और उनका यह स्पेल घरेलू क्रिकेट इतिहास के सबसे घातक स्पेल्स में गिना जाने लगा।
ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन DONE, शुभमन (कप्तान), रोहित, विराट, हर्षित…
Tagged:
cricket news West Indies WICB WI U19 vs Barbados