विश्व कप का तीसरा मुकाबला वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड (west indies vs scotland) के बीच होबार्ट, ओवल में खेला गया। इस मुकाबले को स्कॉटलैंड की टीम ने दो बार की विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज टीम को 42 रनों से पटखनी दी। पूरे मुकाबले के दौरान वेस्टइंडीज की पारी लडखड़ाती हुई दिखाई दी। वहीं इस मुकाबले में स्कॉटलैंड ने अपना दबदबा बनाए रखा और अपनी जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को पवेलियन की तरफ भेजा।
हालांकि इस मैच में एक ऐसा वाकया भी देखने को मिला जिसे देख क्रिकेट फैंस की धड़कने एक बार के लिए थम सी गई। इस मामले से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें बच्चे की जान पर बन आई।
मुंह के बल गिरा छोटा बच्चा
स्कॉटलैंड की पारी का 15वां ओवर चल रहा था। तभी मैदान में मैच का लुफ्त उठा रहे दर्शकों के बीच एक बच्चा अचानक से मुंह के बल खेलते-खेलते बॉउंड्री लाइन के बाहर जा गिरा। उसी दौरान उसके पापा को उसके गिरने की भनक हो गई। लेकिन वो उस नन्हे बच्चे को बचाने में नाकामयाब रहे।
हालांकि इस दौरान उस छोटे बच्चे को ज्यादा चोट नहीं आई है। वहीं इस नन्हे बच्चे का वीडियो आग की तरह सोशल मीडियो पर फैल गया है। सोशल मीडिया पर नन्हें बच्चे के इस वीडियो को सभी ने प्यार और दुख जताया है। बता दें कि वेस्टइंडीज (west indies vs scotland) की टीम इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं स्कॉटलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाती है।
Just a Dad and his son at the cricket…. pic.twitter.com/og6rH0wNCp
— The Dish King (@thedishking1) October 17, 2022
42 रन से हारी वेस्टइंडीज
2 बार की विश्व चैम्पियन टीम वेस्टइंडज का पहला मुकाबला स्कॉटलैंड के साथ खेला गया। स्कॉटलैंड ने कैरेबियाई टीम के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में वेस्टइडीज की टीम स्कोर का पीछा करते हुए महज 118 रनों पर ही सिमट गई। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 38 रन ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर के बल्ले से आए।
इस मुकाबले के दौरान वेस्टइंडीज ने शुरू के 10 ओवर में 69 रन पर 5 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। जिसके बाद मुकाबला वेस्टइंडीज (west indies vs scotland) के हाथों से निकलता चला गया और स्कॉटलैंड ने मुकाबले को 42 रनों से शानदार तरीके से जीत लिया।
स्कॉटलैंट की घातक गेंदबाजी
मुकाबले की शुरूआत से ही स्कॉटलैंड (west indies vs scotland) के सभी गेंदबाजों ने वेस्टइडीज पर दबाव बनाए रखा। दूसरी पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर स्कॉटलैंड को काइल मेयर्स के रूप में पहली सफलता मिली। उसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला लगातार चलता चला गया।
वेस्टइंडीज की तरफ इविन लुइस ने 14 रन, ब्रेंडन किंग 17 रन, कप्तान पूरन 4 रन और ब्रुक ने 4 रन बनाए। वहीं रोमेन पॉवेल 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वही स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा मार्क वॉट ने 3 विकेट लिए। उनके अलावा ब्रेड वील और माइकल लीस्क ने 2-2 विकेट लिए। जार्ज मनसी को 66 रनों
की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।