भारतीय दौरे से पहले ही वेस्टइंडीज टीम का डगमगाया मनोबल, रोना रोते नजर आए कप्तान निकोलस पूरन, जानिए पूरा मामला

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Bangladesh demolish west indies in ODI series ahead of team india tour

West Indies: इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 2 वनडे मैच और खेलने है. इसके खत्म होते ही टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होगी. लेकिन, इससे पहले ही वेस्टइंडीज टीम के बीच तलहका मचा हुआ है. जिसकी वजह कैरेबियाई खिलाड़ियों का हिला हुआ मनोबल है. अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा क्या हो गया कि विंडीज के खिलाड़ियों का आत्मविश्वस हिल गया.

तो आपको बता दें इसका बड़ा कारण बांग्लादेश टीम है जिसने कैरेबियाई टीम को उसी के घर में खेली गई वनडे सीरीज में रौंद दिया दिया. वहीं कप्तान निकोलस पूरन का भी यही रोना चल रहा है. क्योंकि इस सीरीज में जिस तरह से शिकस्त झेलनी पड़ी है वैसा विंडीज (West Indies) टीम अपने घर में कभी नहीं हारी है.

घर में सबसे लोएस्ट टोटल पर सिमटी West Indies

 WI vs BAN 2nd ODI 2022

वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे की सीरीज में बांग्लादेश टीम 2-0 से बढ़त बनाए हुए है. 13 जुलाई को दोनों टीमों के बीच दूसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला गया था. जिसमें मेहमान टीम ने 9 विकेट से बड़ी जीत हासिल की और इसी के साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली है. आखिरी मुकाबला दोनों के बीच 16 जुलाई को खेला जाएगा. जिसमें कैरेबियाई टीम अपनी फजीहत करवाने से खुद को बचाना चाहेगी.

बांग्लादेश की टीम ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज (West Indies) को शिकत देते हुए सीरीज अपने नाम तो की साथ ही इत तरह से ये जख्म दिया जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज को महज 108 रन पर ढेर कर दिया. कैरेबियाई टीम अपनी ही सरजमीं पर पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 35 ओवर में सिमट गई. 108 रन का ये स्कोर विंडीज का अपने घर में सबसे लोएस्ट टोटल रहा.

ये गेंदबाज बने कैरेबियाई खिलाड़ियों का काल, 176 गेंद शेष रहते ही बांग्लादेश की हुई विजयी जीत

Bangladesh won by 9 wickets against WI

दूसरे वनडे में मेजबान टीम को ये दर्द देने में बांग्ला टीम के दो स्पिन गेंदबाजों का हाथ रहा. जिसमें मेहदी हसन और नसुम अहमद ने अपनी खास भूमिका निभाई. हसन ने 4 विकेट झटके तो अहमद ने 3 विकेट हासिल करते हुए कैरेबियाई टीम (West Indies) के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस करके रख दिया.

बांग्लादेश के सामने जीत के लिए महज 109 रन लक्ष्य था. जिसका पीछा करने उतरी इस टीम ने 21वें ओवर में ही कप्तान तमीम इकबाल की अर्धशतकीय नाबाद पारी की बदौलत इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. बांग्लादेश ने इस स्कोर को चेज़ करने के दौरान महज 1 विकेट गंवाया और 176 गेंद शेष रहते ही दूसरा वनडे अपने नाम कर लिया.

रोना रोते नजर आए निकोलस पूरन

Nicholas Poora statement after Loss 2nd ODI

वेस्टइंडीज (West Indies) को अपने ही घर में मिली इस शर्मनाक हार के संकेत भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले कुछ खास अच्छी कहानी बयां नहीं कर रहे हैं और ये बात कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के बयानों से पता चलता है. उन्होंने हार के बाद इस बारे में बात करते हुए कहा, "काफी बुरा और मुश्किल भरा दिन. मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता. हम एक बैटिंग यूनिट के तौर पर बुरी तरीके से फेल हुए." 

west indies cricket team Nicholas Pooran