वेस्टइंडीज़ (West Indies) और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की वनडे श्रृंखला पूरी हो गई है. मेज़बान वेस्टइंडीज़ ने सीरीज़ 3-2 से जीत ली है. जिसके चलते उनका आत्मविश्वास इस वक्त सांतवें आसमान पर पहुंचा हुआ है. बता दें कि, सीरीज़ के निर्णायक मैच में विंडीज़ ने इंग्लैंड को 17 रनों से मात दी. जिसके चलते उन्होंने इस T20 सीरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया. हालांकि अब वेस्टइंडीज़ भारत के लिए रवाना हो गई है. आज रात तक कैरेबियाई टीम अहमदाबाद पहुंच जाए गी. ट्रेवलिंग से पहले ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे वेस्टइंडीज़ (West Indies) ऑलराउंडर जैसन होल्डर ने टीम इंडिया को लेकर बहुत बड़ी बात कही है.
अहमदाबाद के लिए रवाना हुई West Indies
And we're off...🛫. Next Stop: India! 🇮🇳
— Windies Cricket (@windiescricket) January 31, 2022
We play 3 ODIs and 3 T20Is there. The Mission Continues...🔥 #INDvWI #MenInMaroon pic.twitter.com/YPqCEHLffk
आपको बता दें कि 6 फरवरी से भारत और वेस्टइंडीज़ (West Indies) के बीच व्हाइट बॉल क्रिकेट के दोनों प्रारूपों की सीरीज़ शुरू होने जा रही है. 6 फरवरी से अहमदाबाद में 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का आगाज़ होगा जबकि 16 फरवरी से कोलकाता में 3 मैचों की T20I सीरीज़ दोनों टीमों के बीच खेली जाएगी.
वेस्टइंडीज़ टीम भारत के लिए रवाना हो गई है और वेस्टइंडीज़ क्रिकेट के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर उनके भारत जाने के दौरान ट्रैवेलिंग की कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई हैं. साथ ही उन्होंने तस्वीरें शेयर कर उसकी केप्शन में लिखा कि "अगला पड़ाव, इंडिया. जहां हमें 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने हैं. मिशन जारी है."
भारत को दी चेतावनी
इंग्लैंड के खिलाफ पूरी T20I सीरीज़ में इन्होंने कुल 15 विकेट चटकाए हैं, साथ ही इन्होंने सीरीज़ के आखिरी और निर्णायक मैच में हैटट्रिक के साथ, 4 गेंदों में 4 विकेट लेकर खेल का रुख पलट दिया था. इसी के साथ जैसन होल्डर को इंग्लैंड के खिलाफ मैन ऑफ़ द सीरीज़ के खिताब से भी नवाज़ा गया है. ग़ौरतलब है कि वेस्टइइंडीज़ कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भी इससे पहले अपनी मंशा ज़ाहिर करते हुए कहा था कि वे भारत के खिलाफ सीरीज़ जीतना चाहते हैं. भारत रवाने होने से पहले होल्डर वेस्टइंडीज में रिपोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा-
मेरे विचार से ये एक बड़ी सीरीज होगी। मेरे लिए भारतीय टीम दुनिया की बेहतरीन टीमों में है. उसने पिछले 2 साल के प्रदर्शन से खुद का लोहा भी मनवाया है। ऐसे में उसको उसी के घर में हराना आसान नहीं होगा, लेकिन ये काम मुश्किल भी नहीं। वेस्टइंडीज की टीम में इतना दम है कि वो भारत को उसी की जमीन पर हरा सकती है.
इन मैदानों पर होंगे मुकाबले
भारत और वेस्टइंडीज़ (West Indies) के बीच खेले जाने वाले 6 मुकाबलों के लिए पहले बीसीसीआई ने अलग-अलग 6 वेन्यू चुने थे. लेकिन हाल फ़िलहाल में कोरोना के मामलों में वृद्धि होने के कारण बीसीसीआई को एक ठोस कदम उठाना पड़ा. बीसीसीआई ने फैसला किया कि 6 की बजाय अब सिर्फ 2 वेन्यू पर ही पूरे 6 मुकाबले खेले जाएंगे.
भारत और वेस्टइंडीज़ (West Indies) के बीच 3 मैचों की पूरी वनडे सीरीज़ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेली जाएगी. एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मुकाबला 6 फरवरी को, दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को जबकि तीसरा मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा.
वहीं दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की पूरी T20I सीरीज़ कोलकाता के ईडन गार्डेन्स स्टेडियम में खेली जाएगी. जिसका पहला मुकाबला 16 फरवरी को, दूसरा मुकाबला 18 फरवरी को जबकि तीसरा मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा. बहरहाल दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि, T20I सीरीज़ के दौरान कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 75 प्रतिशत लोगों को मैदान में आने की इजाज़त दी जाएगी.