W,W,W,W,W,W..... वेस्टइंडीज की पूरे क्रिकेट जगत में हुई थू-थू! टेस्ट मैच में 27 रन पर हुई ऑलआउट, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
Published - 21 Oct 2025, 02:19 PM | Updated - 21 Oct 2025, 02:22 PM

Table of Contents
क्रिकेट इतिहास की एक वक्त पर सबसे मजबूत टीमों में शुमार वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम को दुनिया की सबसे खतरनाक टीम कहा जाता था। लेकिन बीते कुछ सालों में वेस्टइंडीज की टीम का स्तर लगातार नीचे गिरता रहा है।
अब एक मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम ने फिर से निराशाजनक प्रदर्शन किया है और 27 रनों के भीतर पूरी टीम ऑल आउट हो गई है। आखिर इस मुकाबले में क्या हुआ है वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन कैसा है, सब कुछ आपको विस्तार से बताते हैं।
West Indies की क्रिकेट जगत में हुई थू-थू
वेस्टइंडीज (West Indies) और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच साल 2025 में टेस्ट मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 176 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। लेकिन इस हार से भी ज्यादा हैरानी वाली बात यह रही कि वेस्टइंडीज की पूरे क्रिकेट जगत में थू-थू हो गई है। उसकी वजह यह है कि वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 27 रनों पर ऑल आउट हो गई।
वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम का बुरा हाल इस मुकाबले में देखने मिला है। वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले में 200 से ऊपर के लक्ष्य का पीछा कर रही थी लेकिन दूसरी पारी में टीम सिर्फ 27 रनों पर ऑल आउट हो गई।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले की बात की जाए तो यह मुकाबला 12 से 14 जुलाई के बीच किंग्सटन में खेला गया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सिर्फ 225 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 48 और कैमरन ग्रीन ने 46 रनों की पारी खेली थी। वेस्टइंडीज की ओर से इस मुकाबले में शमार जोसेफ ने चार और जेडन सील्स ने तीन विकेट हासिल किए थे।
यह भी पढ़ें : भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के बीच फूटा रिटायरमेंट बम, टीम इंडिया के इस बुढ़ें खिलाड़ी ने खराब फॉर्म के चलते लिया संन्यास
ऑस्ट्रेलिया के 225 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज (West Indies) की पहली पारी सिर्फ 143 रनों पर सिमट गई थी। वेस्टइंडीज की ओर से इस मुकाबले में सर्वाधिक रन जॉन कैंपबेल ने बनाए थे जिन्होंने 36 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मुकाबले में हेजलवुड, कमिंस ने दो-दो और बोलैंड ने तीन विकेट हासिल किये थे।
चौथी पारी में सिर्फ 27 रनों पर ऑल आउट वेस्टइंडीज की टीम
ऑस्ट्रेलिया के द्वारा चौथी पारी में वेस्टइंडीज को दिए गए 204 रनों के लक्ष्य के सामने वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम का बुरा हाल हो गया। वेस्टइंडीज की पारी बिल्कुल ताश के पत्तों की तरह सिर्फ 27 रनों पर बिखर गई। 14.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को ऑल आउट कर दिया।

वेस्टइंडीज की पारी का हाल कुछ ऐसा रहा की टीम के साथ बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। टीम के लिए सर्वाधिक 11 रन जस्टिन ग्रीव्स ने बनाये। इसके बाद जो दूसरा सर्वाधिक स्कोर रहा वह चार रनों का रहा। ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से मिचेल स्टार्क ने 7.3 ओवर की गेंदबाजी में नौ रन देकर 6 सफलता हासिल की। वहीं बोलैंड ने 2 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें : अंतिम 2 ODI मैचों के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 15 सदस्यीय दल में 13 गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों को मौका