West Indies Team: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आगाज का काउंडाउन शुरू हो चुका है और इस टूर्नामेंट के लिए धीरे-धीरे सभी टीमें अपनी 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर रही हैं. इसी बीच वेस्टइंडीज ने भी अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. जिसमें कुछ महान दिग्गजों की भी वापसी हुई है जिनका दुनियाभर की टी20 लीग में बोलबाला रहा है. जबकि 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी इस टी20 वर्ल्ड कप की टीम (West Indies Team) में जगह दी है.
वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए वेस्टइंडीज टीम ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस बार दल में टीम के विस्फोटक बल्लेबाज एविन लुईस (Evin Lewis) की भी वापसी कराई गई है. जबकि दो अनकैप्ड ऑलराउंडर यानिक कैरिया और रेमन रीफर को भी इस टूर्नामेंट में शामिल होने का मौका मिला है. जबकि टी20 फॉर्मेट के धाकड़ खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) और मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारायण (Sunil Narine) का भी टीम से पत्ता काट दिया गया है.
30 साल के एविन लुईस की बात करें तो वेस्टइंडीज (West Indies Team) के लिए आखिरी बार उन्होंने बीते साल ही टी20 वर्ल्ड कप खेला था. इसके बाद फिटनेस की वजह से उन्हें टीम में नजरअंदाज किया जा रहा था.
पॉवेल टी20 वर्ल्ड कप में होंगे विंडीज टीम के उपकप्तान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैरिया ने बीते महीने वेस्टइंडीज के लिए वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में डेब्यू किया था. वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान फ़्लॉइड रीफ़र के बेटे रेमन रीफर वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट और वनडे दोनों ही प्रारूप में डेब्यू कर चुके हैं. लेकिन, टी20 फॉर्मेट में इन दोनों को ही पदार्पण का मौका नहीं मिला है. ऐसे में इस विश्व कप में इन दोनों ही खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें जमी होंगी. इसके अलावा टीम की कमान जहां निकोलस पूरन के हाथ में है. तो वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी रोवमन पॉवेल को सौंपी गई है.
विश्व कप 2022 के लिए ऐसी है West Indies Team की 15 सदस्यीय दल
निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल (कप्तान), एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओडियन स्मिथ, जॉनसन चार्ल्स, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रेमन रीफर, ओबेड मैककॉय, अल्जारी जोसेफ, अकील होसेन, शेल्डन कॉटरेल, यानिक कैरिया.