IND vs WI: भारत के खिलाफ इस खतरनाक प्लेइंग-XI के साथ उतर सकती है West Indies Team, इन युवाओं को मौका मिलना तय

author-image
Shilpi Sharma
New Update
West Indies team probable playing XI For 1st ODI 2022

वेस्टइंडीज टीम और भारत (West Indies Team vs Team India) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार, 5 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस सीरीज के लिए मेहमान टीम भारतीय सरजमीं पर पहुंच चुकी है. दोनों टीमों का 6 फरवरी को आमना-सामना होगा. दोनों ही टीमें पहला मैच जीतकर सीरीज पर 1-0 की बढ़ाने के इरादे से उतरेंगी.

हाल ही इंग्लैंड टीम को टी20 सीरीज में हराकर आ रही है कैरेबियाई टीम का आत्मविश्वास काफी मजबूत होगा. वहीं भारतीय टीम अफ्रीका दौरे पर मिली हार को भुलाकर नई शुरूआत की कोशिश करेगी. हालांकि कैरेबियाई के खिलाफ जीत हासिल करना इतना आसान नहीं होगा. वहीं वेस्टइंडीज टीम (West Indies Team) को भी जीत के लिए बेस्ट टीम कॉम्बिनेशन के साथ उतरना होगा. इस आर्टिकल के जरिए हम एक नजर डालते हैं पहले मैच में विंडीज टीम की संभावित प्लेइंग 11 पर...

1. शाई होप

Shai Hope

ओपनिंग के तौर पर बल्लेबाज विकेटकीपर शाई होप (Shai Hope) का उतरना तय माना जा रहा है. वनडे प्रारूप में शाई होप का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है. उन्होंने अब तक कुल 86 मैच खेले हैं और 51.36 की लाजवाब औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3698 रन बनाए हैं. आखिरी वनडे उन्होंने आयरलैंड टीम के खिलाफ इसी साल खेला था. जिसमें उन्होंने अर्धशतकी पारी ठोकी थी. ऐसे में मैनेजमेंट ओपनिंग के तौर पर पहले वनडे मैच में होप पर भरोसा जताना चाहेगी.

2. ब्रैंडन किंग

Brandon King

दूसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर ब्रैंडम किंग (Brandon King) को उतारा जा सकता है. हालांकि वनडे में उन्हें वनडे फॉर्मेट में  बेहद कम अनुभव है. लेकिन, इस फॉर्मेट में उन्हें भारत के खिलाफ पहले वनडे में आजमाया जा सकता है. हाल ही में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में मौका मिला था. ऐसे में पहले वनडे के लिए वेस्टइंडीज टीम (West Indies Team) की प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका मिल सकता है. इस प्रारूप में ब्रैंडम ने अभी तक सिर्फ 4 मैच खेले हैं और उनका औसत भी सिर्फ 24 का रहा है. ऐसे में हो सकता है कि मैनेजमेंट ब्रैंडम पर भरोसा जताए.

3. निकोलस पूरन

Nicholas Pooran

तीसरे नंबर पर मध्यक्रम की मजबूती के लिए निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को उतारा जा सकता है. खास बात ये है कि इस समय पूर सफेद गेंद क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में हैं और इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज में उन्होंने बल्ले से जमकर कमाल दिखाया था. इसलिए ये तय माना जा रहा है कि उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है. क्योंकि पूरन काफी लंबे वक्त से टीम का हिस्सा रहे हैं.

4. शरमाई ब्रूक्स

Shamarh Brooks

चौथे नंबर पर मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए शरमाई ब्रूक्स (Shamarh Brooks) को उतारा जा सकता है. इस फॉर्मेट में भले ही ब्रूक्स को ज्यादा अनुभव नहीं रहा है लेकिन, उन्होंने 45 के ऊपर की औसत से बल्लेबाजी की है. अब तक वेस्टइंडीज टीम (West Indies Team) की ओर से उन्होंने सिर्फ 3 वनडे खेले हैं और 137 रन बनाए हैं. उनके प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने ब्रूक्स को भारत के खिलाफ चुना है. ऐसे में उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है.

5. कीरोन पोलार्ड

Kieron Pollard

5वें नंबर पर कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) खुद बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. जिन्होंने हाल ही में अपने नेतृत्व में टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत दिलाई थी. ऐसे में मेहमान टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. पोलार्ड ने भी बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. दिलचस्प बात तो यह है कि पोलार्ड बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कर लेते हैं. भारत के खिलाफ वनडे में उनके बेहतरीन आंकड़े रहे हैं. ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन कप्तान के तौर पर उतरना तय है.

6. जेसन होल्डर

Jason Holder

छठे नंबर पर ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) पर कप्तान भरोसा जता सकते हैं. जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5वें और सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 4 गेंदों पर लगातार 4 विकेट लेकर हैट्रिक अपने नाम की थी. जिसके चलते कैरेबियाई टीम सीरीज पर अपने नाम करने में कामयाब रही थी. इसके साथ ही होल्डर की बल्लेबाजी का भी वेस्टइंडीज टीम (West Indies Team) को फायदा मिलेगा.

7. अकील हुसैन

Akeal Hosein

गेंदबाजी का जिम्मा कैरेबियाई टीम अकील हुसैन (Akeal Hosein) को देना चाहेगी जिन्होंने हाल ही में अपनी गेंदबाजी से पूरी दुनिया में एक अलग ही छाप छोड़ी थी. अकील गेंद के साथ ही बल्ले से भी कमाल करना जानते हैं. आयरलैंड के खिलाफ इसी साल खेली गई वनडे सीरीज में उन्होंने गेंद से खास छाप छोड़ी थी. इस प्रारूप में अकील हुसैन ने अभी तक सिर्फ 12 मैच खेले हैं. 12 मुकाबले में महज 4 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए 20 विकेट झटके हैं. उनके प्रदर्शन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि उन्हें वेस्टइंडीज टीम की ओर से पहले वनडे में उतारा जा सकता है.

8. फैबियन एलन

Fabian Allen

8वें नंबर पर कीरोन पोलार्ड बल्लेबाज ऑलराउंडर फैबियन एलन (Fabian Allen) को उतारना चाहेंगे. जो गेंदबाजी के अलावा बल्ले से भी करिश्मा दिखाने की काबिलियत रखते हैं. उन्हें वनडे फॉर्मेट में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी अच्छा अनुभव भी रहा है. 17 मैच में फैबियन ने सिर्फ 5 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए हैं. वहीं विकेट के मामले में उन्हें कुछ खास सफलताएं नहीं मिला हैं. आखिरी वनडे उन्होंने वेस्टइंडीज टीम (West Indies Team) की ओर से पिछले साल लंकाई टीम के खिलाफ खेला था. ऐसे में भारत के खिलाफ उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिल सकता है.

9. अल्जारी जोसेफ

Alzarri Joseph

9वें नंबर पर वेस्टइंडीज टीम की ओर से अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) को उतारा जा सकता है. यदि उन्हें मौका दिया जाता है तो इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. उन्होंने कैरेबियाई टीम के लिए अब तक 40 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 5.44 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 64 विकेट झटके हैं. अल्जारी के आंकड़ों से साफ पता चलता है कि इस फॉर्मेट में उनका कमाल का प्रदर्शन रहा है और पहले मैच में रभारत के खिलाफ उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.

10. रोमारियो शेफर्ड

Romario Shepherd

दूसरे मुख्य तेज गेंदबाज के तौर पर मेहमान टीम 10वें नंबर पर रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) के साथ जा सकती है. उनका प्रदर्शन भी पिछले समय से काफी ज्यादा चर्चाओं में रहा है. ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ रोमारियो ने काफी ज्यादा प्रभावित किया था. उन्होंने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ 10 वनडे मैच खेले हैं और 5 की इकोनॉमी रेट से 8 विकेट झटके हैं. हालांकि भारत के खिलाफ उन्हें खुद को साबित करने का मौका वेस्टइंडीज टीम (West Indies Team) की ओर से मिल सकता है.

11. ओडिन स्मिथ

odean smith

आखिरी यानी 11वें नंबर पर मेहमान टीम ओडिन स्मिथ (Odean Smith) के साथ जा सकती है. उन्हें भारत के खिलाफ पहली बार टीम में मौका मिला है. महज 25 साल के इस युवा खिलाड़ी को कैरेबियाई मैनेजमेंट जरूर तराशना चाहेगी. अभी तक उन्होंने सिर्फ 2 वनडे मैच में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है और 5 की इकोनॉमी रेट से 3 ही विकेट चटकाए हैं. लेकिन, बल्ले से भी ओडिन स्मिथ का शानदार योगदान रहा है. ऐसे में उन्हें भी मौका मिल सकता है.

Rohit Sharma Kieron pollard IND vs WI 1st ODI 2022