IND vs WI: भारत के खिलाफ West Indies ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम, कईयों का कटा टीम से पत्ता

Published - 27 Jan 2022, 05:11 AM | Updated - 26 Aug 2025, 12:12 PM

West Indies Team Announce For Team India Tour 2022

भारत-वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों के लिए बीसीसीआई ने बीते दिन रात टीम का ऐलान किया था. इसके बाद विंडीज बोर्ड ने भी इसके दौरे के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. 6 फरवरी से दोनों टीमों का आमना-सामना पहले वनडे सीरीज में होगा. इसके बाद टी20- श्रृंखला खेली जाएगी. ऐसे में वेस्टइंडीज (West Indies) ने की ओर से किन-किन खिलाड़ियों को भारतीय दौरे के लिए चुना गया है उसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

भारत के खिलाफ मेहमान टीम ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम

 West Indies Cricket Team

फरवरी में भारत दौरे के लिए वनडे और टी20 के लिए ऐलान की गई टीम की कप्तानी किरोन पोलार्ड करेंगे. वहीं लगभग ढाई साल बाद कीमार रोच (Kemar Roch) की वनडे टीम में वापसी हुई है. आखिरी बार उन्हें भआरत के खिलाफ साल 2019 में वनडे खेलते हुए देखा गया था. जबकि आयरलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद रोस्टन चेज (Roston Chase) और जस्टिन ग्रीव्स को भारतीय दौरे से सीधा बाहर कर दिया गया है.

फाबियन ऐलन को टीम में गुडकेश मोटी की जगह टीम में शामिल किया गया है. नकरुमाह बोनर, डेरेन ब्रावो औऱ बैंडजन को भी टीम में जगह मिली है जो बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देंगे. ऑलराउंडर के तौर पर हेडन वॉल्श का वेस्टइंडीज (West Indies) टीम में चयन हुआ है. भारत के खिलाफ कुछ खिलाड़ियों की वापसी कराई गई है तो कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

भारत के खिलाफ पोलार्ड खुद की कप्तानी को करना चाहेंगे साबित

kieron pollard

आयरलैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. चयनकर्ता की माने तो यह टीम वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से चुनी गई है. यानी इस सीरीज पर काफी कुछ निर्भर करेगा. कप्तान किरोन पोलॉर्ड पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. आयरलैंड के खिलाफ मिली 1-2 से हार के बाद उनकी मेजबानी पर भी कई तरह के सवाल खड़े हुए थे. लेकिन, भारत के खिलाफ उन्हें आलोचकों को जवाब देना होगा.

वेस्टइंडीज (West Indies) लंबे समय बाद पहली बार भारतीय दौरे पर आ रही है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी. क्योंकि टीम इंडिया को भी इस साल में जीत की तलाश है और हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 0-3 से वनडे सीरीज गंवाई है. ऐसे में इसका बदला मेहमान टीम से जरूर लेना चाहेगी.

ऐसी है भारतीय दौरे के लिए चुनी गई West Indies की टीम

West Indies Team

कायरन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन ऐलन, नकरुमाह बोनर, डेरेन ब्रावो, शामराह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शे होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, कीमार रोच, रोमारिया शेफरड, ओडियन स्मिथ और हेल्डन वॉल्श जूनियर.

View this post on Instagram

A post shared by Cricbuzz (@cricbuzzofficial)

Tagged:

Kieron pollard west indies cricket team IND vs WI ODI series 2022 West Indies vs Nepal