वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आ सकेंगी दक्षिण अफ्रीका समेत 3 मजबूत देश, 2 टीमों ने तो 12 साल तक किया दुनिया पर राज

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ODI WC 2023: दक्षिण अफ्रीका समेत वर्ल्ड कप से बाहर 3 मजबूत टीमें, 2 तो 12 साल तक रह चुकी है वर्ल्ड चैंपियन

ODI WC 2023: भारत में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप का काउंट डाउन शुरु हो चुका है. क्रिकेट के इस महाकुंभ के आयोजन को लेकर आईसीसी (ICC) तथा बीसीसीआई (BCCI) सक्रिय हो चुकी हैं. हाल ही में BCCI ने वनडे विश्व कप की शुरुआत और समापन सहित कुछ संभावित आयोजन स्थलों से संबंधित जानकारी भी दी थी. इसी क्रम ने ICC ने भी एक लिस्ट जारी की जिसमें विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी टीमों के साथ ही उन टीमों बड़ी टीमों का भी जिक्र है जिन्हें क्वालिफाई करना है.

वनडे विश्व कप क्वालिफाई कर चुकी टीमें

ICC द्वारा जारी ताजा लिस्ट के मुताबिक 7 टीमें ODI WC 2023 के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. क्वालिफाई कर चुकी टीमें हैं न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान. इन सभी टीमों में से अफगानिस्तान ने कई बड़ी टीमों को पीछे छोड़ते हुए विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर सबको चौंका दिया है.

ICC का बड़ा ऐलान, वर्ल्ड कप 2023 के लिए 7 टीमों ने किया क्वालीफाई, अफ्रीका-श्रीलंका और वेस्टइंडीज को खेलना होगा क्वालिफायर

इन बड़ी टीमों को खेलना पड़ेगा क्वालिफायर

साउथ अफ्रीका को विश्व कप 2023 में एंट्री के लिए क्वालिफाइंग गेम खेलना होगा

अफगानिस्तान जैसी छोटी और नई टीम क्वालिफाई कर चुकी है लेकिन वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और जिंबाब्वे जैसी टीमों से किसी एक को ही सीधे एंट्री मिलेगी. बाकी टीमों को विश्व कप में जगह बनाने के लिए जिंबाब्वे में आयोजित होने वाले क्वालिफायर मुकाबलों में खेलना होगा और जीत हासिल करनी होगी.

वेस्टइंडीज के लिए शर्मनाक

दो बार ODI और T20 विश्व कप जीत चुकी वेस्टइंडीज के भी खेलना पड़ सकता है क्वालिफायर

विश्व कप के लिए तो साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम भी क्वालिफाई नहीं कर पाई है और श्रीलंका को भी क्वालिफायर खेलना होगा. वेस्टइंडीज के लिए क्वालिफाई न कर पाना बेहद शर्मनाक है. इसकी दो वजहे हैं एक तरफ तो वेस्टइंडीज के खिलाड़ी दुनियाभर में घूम घूम टी 20 खेल रहे हैं और अपना बड़ा नाम बनाया दूसरी तरफ वेस्टइंडीज एक ऐसी टीम रही है जिसने वनडे (1975-1979) और टी 20 विश्व कप (2012-2016) दोनों 2-2 बार जीते हैं बावजूद इसके वो विश्व कप 2023 के लिए क्ववालिफाई नहीं कर पाई ये उसके लिए काफी शर्मनाक है. बता दें कि वेस्टइंडीज टी 20 विश्व कप 2022 से भी बाहर हो गई थी.

ये भी पढ़ें- शेन वॉर्न की मौत के बाद पत्नी ने पार की बेशर्मी की सारी हदें, न्यूड फोटो शेयर कर इंटरनेट पर मचाया बवाल, वायरल हुए तस्वीरें

ODI WC 2023