वेस्टइंडीज सीरीज समाप्त, अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया की अधिकारिक घोषणा, गिल (कप्तान), अय्यर, केएल, सिराज, कुलदीप......

Published - 14 Oct 2025, 08:45 AM

Team India

Team India: भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है। भारत ने बड़ी आसानी से 2-0 से वेस्टइंडीज की टीम को हराने की कगार पर पहुंच चुकी है। भारत को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए सिर्फ 58 रन की जरूरत है और उसके 9 विकेट शेष हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज समाप्त होते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो गया है। चलिए आपको बताते हैं इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को जगह मिली है और कौन-सा खिलाड़ी टीम की कप्तानी करेगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कब खेलनी है Team India को सीरीज?

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे सीरीज खेलने जाना है। इस वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी जहां पर भारत तीन वनडे और पांच T20 मुकाबले खेलेगा।

इस सीरीज में भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी वापसी हुई है और इस सीरीज में दोनों खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। चलिए आपको विस्तार से टीम के बारे में बताते हैं।

शुभमन गिल करेंगे टीम की कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो गया है। शुभमन को भारत की वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया गया है। अब टेस्ट फॉर्मेट के साथ-साथ गिल भारत की वनडे टीम के भी नए कप्तान बन गए हैं।

वहीं दूसरी ओर टीम में बड़ा बदलाव करते हुए श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम का नया उप कप्तान बना दिया गया है। वो श्रेयस अय्यर जिनकी कुछ दिनों पहले भारतीय टीम में जगह नहीं बन रही थी अब वह भारत की वनडे टीम की उप कप्तानी करते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें : IND vs WI: दिल्ली टेस्ट जीतने से टीम इंडिया 58 रन पीछे, कोच गंभीर की इस गलती से चौथे नहीं अब बल्कि पांचवे दिन मिलेगी जीत

इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) के स्क्वायड की बात की जाए तो टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ी लंबे समय बाद भारतीय टीम में खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा टीम में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल,नीतीश कुमार रेड्डी,वाशिंगटन सुंदर,कुलदीप यादव, हर्षित राणा,मोहम्मद सिराज,प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है।

मजबूत दिखाई दे रहा है भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम की बात की जाए तो टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो गई है जो टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। वहीं मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज है जो स्पिनर्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हैं।

वहीं टीम के लिए मध्यक्रम में केएल राहुल भी मौजूद हैं जो खिलाड़ियों के साथ पार्टनरशिप बनाने में माहिर खिलाड़ी है। राहुल पिछले कुछ समय में भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं। एक मजबूत टीम भारत की दिखाई दे रही है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

शुभ्मन गिल (कप्तान) रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान) केएल राहुल,नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा,मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा,यशस्वी जयसवाल, अक्षर पटेल,ध्रुव जुरेल।

यह भी पढ़ें : WTC 2025 की रेस में भारत का अगला सफर तय, 4 नई टीमों के खिलाफ सीरीज की तारीखों का ऐलान

Tagged:

shubman gill kl rahul ind vs aus kuldeep yadav mohammad siraj

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से खेली जानी है।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।