W,W,W,W,W..', वर्ल्ड क्रिकेट में वेस्टइंडीज की थू-थू, वनडे क्रिकेट को किया शर्मसार, 18 रन पर सिमट गई पूरी टीम

Published - 06 Dec 2025, 03:54 PM | Updated - 06 Dec 2025, 03:58 PM

West Indies

क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, लेकिन कुछ घटनाएँ ऐसी भी होती हैं जो समय बीतने के बाद भी अपने भीतर कई सवाल समेटे रहती हैं।

वेस्टइंडीज (West Indies) क्रिकेट टीम अपनी आक्रामक शैली, विश्वस्तरीय खिलाड़ियों और समृद्ध इतिहास के लिए जानी जाती है, फिर भी इस टीम से जुड़ा एक अध्याय ऐसा है जिसे क्रिकेट जगत आज भी आश्चर्य के साथ याद करता है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पुराना मामला फिर सुर्खियों में आया, जिसने कैरेबियाई क्रिकेट (West Indies) की प्रतिष्ठा पर गहरी चर्चा छेड़ दी।

इस घटना में पूरी टीम एक ऐसे असामान्य और चौंकाने वाले स्कोर पर सिमट गई थी, जिसकी कल्पना तक कोई पेशेवर क्रिकेट टीम नहीं करना चाहती। यह प्रकरण आज भी क्रिकेट इतिहास की सबसे रहस्यमयी और अप्रत्याशित घटनाओं में से एक माना जाता है।

18 रनों पर सिमटी West Indies की पारी

वर्ष 2007 में खेले गए केएफसी कप के दौरान वेस्टइंडीज (West Indies) अंडर-19 टीम का सामना बारबाडोस से हुआ। इस मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए बेहद घातक सिद्ध हुआ। पूरी टीम मात्र 14.3 ओवर ही टिक पाई और शर्मनाक तरीके से 18 रनों पर ऑलआउट हो गई।

पिच पर बल्लेबाजों का टिकना मुश्किल हो गया था और विकेट लगातार गिरते रहे। टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।

शमर ब्रूक्स ने सर्वाधिक 7 रन बनाए, जो इस पारी का टॉप स्कोर था। सात बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके और शून्य पर पवेलियन लौट गए।

W Indies U19 vs Barbados, Zone A at Blairmont, , Oct 17 2007 - Full Scorecard

बारबाडोस के गेंदबाज़ों ने किया कहर बरपाया

बारबाडोस की ओर से तेज गेंदबाज पेड्रो कोलिन्स ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम पर भारी कहर ढाया। उनकी धारदार गेंदबाजी के सामने कैरेबियाई बल्लेबाज पूरी तरह असहाय दिखे। कोलिन्स ने 7.3 ओवर डालकर मात्र 11 रन खर्च किए और 7 बल्लेबाजों को आउट किया।

उनकी गेंदबाजी इतनी सटीक और खतरनाक थी कि वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम शुरुआत से ही दबाव में आ गई और किसी भी खिलाड़ी ने परिस्थिति के अनुरूप खेलने का प्रयास नहीं किया। गेंदबाजी की यही घातक स्पेल इस मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुआ और वेस्टइंडीज की टीम बेहद शर्मनाक स्कोर पर सिमट गई।

बारबाडोस ने आसान जीत के साथ मैच किया अपने नाम

18 रनों के लक्ष्य का पीछा करना बारबाडोस के लिए औपचारिकता भर था। छोटी सी लक्ष्यराशि को हासिल करने में भी उन्हें ज्यादा समय नहीं लगा और बारबाडोस ने 5.5 ओवर में ही दो विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

यह जीत न केवल बारबाडोस के लिए बड़ी उपलब्धि थी, बल्कि इस मुकाबले ने वेस्टइंडीज (West Indies) अंडर-19 क्रिकेट की कमजोरियों को भी उजागर कर दिया। इस हार के बाद कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट प्रेमियों में काफी निराशा देखने को मिली।

ये भी पढ़े : सूर्या (कप्तान), संजू, अभिषेक, तिलक, हार्दिक.... कटक में होने वाले टी20 मैच के लिए अगरकर ने किया टीम इंडिया का चयन

Tagged:

cricket cricket news West Indies WI U19 vs Barbados
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

18

बारबाडोस