New Update
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज हो चुका है. धीरे-धीरे कारवां आगे बढ़ रहा है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. इंग्लैंड को 4 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला बारबोडास के खिलाफ खेलना है. इसके लिए टीम जमकर प्रैक्टिस कर रही है. लेकिन, इस मैच से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. वेस्टइंडीज का एक दिग्गज खिलाड़ी अचानक अंग्रेजी टीम में शामिल हो गया है. आइए जाते हैं खिलाड़ी के बारे में...
वेस्टइंडीज का ये दिग्गज इंग्लैंड टीम में हुआ शामिल
- इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के दौरान बड़ा दांव खेल दिया है.
- ECB ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और घातक ऑल राउंडर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को इंग्लैंड का नया असिस्टेंट कोच नियुक्त कर लिया है.
- पोलार्ड को मैथ्यू मॉट का कार्यकाल समाप्त होने के बाद इंग्लैंड ने नई जिम्मेदारी सौंपी है. वह विश्व कप में टीम के साथ ऑफिशियली तौर पर जुड़ गए हैं.
- इंग्लैंड (England) ने सोशल मीडिया पर किरोन पोलार्ड की प्रैक्टिस के दौरान की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. जिसमें वह बारबाडोस में इंग्लैंड की जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं.
T20 World Cup 2024 में हो सकते हैं कारगर साबित
- किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) क्रिकेट की दुनिया के चर्चित चेहरों में से एक हैं. उन्होंने विश्व भर में क्रिकेट खेला है.
- संन्यास लेने के बाद घरेलू टी20 लीग में कोच के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं वेस्टइंडीज क्रिकेट में बड़ा नाम हैं.
- उन्होंने अपने प्रदर्शन से वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप में 1 बार चैंपियन बनाया है. इस बार उनके घर में टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन है.
- पोलार्ड यहां की कंडीशन से अच्छी तरह वाकिफ है. ऐसे में वह इंग्लैंड के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं.
- इंग्लिश खिलाड़ी उनके अनुभव का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.
4 जून को इंग्लैंड की स्कॉटलैंड से होगी भिड़ंत
- इंग्लैंड क्रिकेट टीम को B ग्रुप में रखा गया है. टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में इंग्लैंड की टीम 4 जून को पहला मुकाबला खेलेगी.
- जहां उनकी भिड़त स्कॉटलैंड की टीम से होगी.
- यह मैच 8 बजे शुरू होगा. जिसका सीधा लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. जहां इस मैच का लाइव लुफ्ट उठा सकते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम का स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड.