ब्रायन लारा ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी बड़ी सलाह, जिससे उनकी टीम जीत जाएगी ख़िताब

Published - 08 Oct 2020, 10:34 AM

खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के 21वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाईट राइडर्स के हाथ हार मिलने के बाद चेन्नई पर तरह-तरह से सवाल खड़े हो रहे हैं. वही क्रिकेट जगत के कुछ दिग्गज खिलाड़ी धोनी को सलाह दे रहे हैं. पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी ब्रायन लारा ने महेंद्र सिंह धोनी को अपनी टीम में एक नया मैच फिनिशर खिलाड़ी को तलाशने की सलाह दी हैं.

आईपीएल के 21वें मैच में क्या हुआ

इस मुकाबले में कोलकाता नाईटराइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा था. जबाव में उतरी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 157 रन ही बना सकी.

उन्हें इस मुकाबले में 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम से सलामी बल्लेबाजी से रूप में ओपनिंग करने आए राहुल त्रिपाठी ने अपनी बल्लेबाजी का शानदार नज़ारा दिखाते हुए 54 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली.

वही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से शेन वाटसन ने 50 रनों की पारी खेलते हुए टीम की जीत की उमीदों को जगाकर रखा. उनका साथ देते हुए अम्बाती रायडू ने 30 रन की पारी खेली. लेकिन इन दोनों खिलाड़ी की बल्लेबाजी ने मैच को नहीं जिता पाया.

ब्रायन लारा ने धोनी को क्यों दी सलाह

अपने समय के सबसे धड़क बल्लेबाज रह चुके ब्रायन लारा ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सुझाव देते हुए कहा कि

"धोनी को अपनी टीम में एक नया मैच फिनिशर तलाशना होगा."

चेन्नई को टॉप फॉर में पहुँचने के लिए क्या करना होगा

आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के साथ है. 5 में से 4 मैचों में हार के बाद पंजाब के हौसले पस्त हैं. पंजाब की टीम आईपीएल-2020 के पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की भी हालत ज्यादा अच्छी नहीं है.

डेविड वार्नर की टीम हैदराबाद अब तक 5 में से 3 मैच हार चुकी है. ऐसे में आज दोनों टीमें जीत के लिए पूरी ताकत झोंक देगी. उधर इस सीजन का अपना 6वां मैच हार चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को कई बड़े खिलाड़ी टीम में बदलाव की सलाह दे रहे हैं.

आईपीएल-2020 के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत जीत के साथ हुई थी लेकिन उसके बाद उनकी स्थिति ख़राब होती चली. इसी बीच वो इस सीजन में अभीतक 6 मुकाबले जीतकर 2 मैच जीती है. वही उन्हें बाकी 4 मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा है.

Tagged:

महेंद्र सिंह धोनी दिनेश कार्तिक आईपीएल 2020 ब्रायन लारा