W,W,W,W,W..’ वर्ल्ड क्रिकेट में वेस्टइंडीज की किरकिरी, सिर्फ 18 रन पर सिमटी पूरी टीम, वनडे इतिहास का काला दिन!
Published - 11 Oct 2025, 03:40 PM | Updated - 11 Oct 2025, 03:42 PM

Table of Contents
West Indies: एक समय था जब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को विश्व की सबसे खतरनाक टीम माना जाता था। विवियन रिचर्ड्स, सर गैरी सोबर्स, ब्रायन लारा, डैरेन ब्रावो जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाज कैरेबियाई टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद ये टीम एक वनडे मैच में केवल 18 रन पर ही ढेर हो गई।
जी हां, आपने सही पढ़ा, सिर्फ 18 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। जबकि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) टीम के लिए एक से बढ़कर एक बल्लेबाज खेल रहे थे। चलिए आपको बताते हैं कि वेस्टइंडीज ने यह शर्मनाक रिकॉर्ड कब और किस टीम के खिलाफ बनाया था और उस समय वेस्टइंडीज के दल में कौन से बड़े सितारे शामिल थे।
18 रन पर सिमटी पूरी West Indies टीम

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 18 रन के मामूली स्कोर पर ऑलआउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड 17 अक्टूबर 2007 को बारबाडोज के खिलाफ बनाया था। दरअसल, इस दिन केएफसी कप खेला जा रहा था, जिसमें वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम का सामना बारबाडोज से हो रहा था।
इस मैच में वेस्टइंडीज अंडर-19 (West Indies) के कप्तान स्टीवन जैकब्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, लेकिन शायद उन्हें भी नहीं मालूम थी कि उनकी टीम 14.3 ओवर में सिर्फ 18 रन बनाकर सिमट जाएगी। इस मैच में वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक रन शमर ब्रूक्स के बल्ले से ही निकले थे, जिन्होंने सात रन बनाए तो 6 रन अतिरिक्त के तौर पर टीम के खाते में जोड़े गए।
दहाई का आंकड़ा भी नहीं कर सकी पार
इस मैच में बारबाडोज के गेंदबाजों का कहर इस कदर देखने को मिला कि वेस्टइंडीज अंडर-19 (West Indies) टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सका। वहीं, सात बल्लेबाज ऐसे थे जो अपना खाता तक नहीं खोल सके। बता दें कि, इस मैच में कीरन पॉवेल (1), शमर ब्रूक्स (7), आंद्रे क्रेरी (2) और वीरासामी पर्मौल (2) ही खाता खोलने में सफल रहे थे।
जबकि टीम के खाते में 6 रन वाइट के जरिए आए थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बारबाडोज गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज अंडर-19 (West Indies) टीम के बल्लेबाज किस तरह से ताश के पत्तों की तरह ढह गए थे। जबकि इस मैच में डैरेन ब्रावो, कीरन पॉवेल, शमर ब्रूक्स जैसे स्टार बल्लेबाज खेल रहे थे।
पेड्रो कॉलिन्स ने झटके सात विकेट
इस मैच में बारबाडोज का प्रतिनिधित्व कर रहे लेफ्ट आर्म पेसर पेड्रो कॉलिन्स ने कमाल की गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज अंडर-19 (West Indies) टीम को सिर्फ 18 के स्कोर पर समेट में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में पेड्रो कॉलिन्स ने 7.3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने सिर्फ 11 रन देकर 7 बल्लेबाजों का शिकार किया है।
यह उनके लिस्ट ए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज फिदेल एडवर्ड्स ने 5 ओवर में चार रन देकर दो और ड्वेन स्मिथ ने 2 ओवर में 3 रन देकर एक सफलता प्राप्त की थी।
बता दें कि, यह तीनों ही खिलाड़ी वेस्टइंडीज (West Indies) की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वहीं, बारबाडोज ने 19 रन का टारगेट 5.5 ओवर में दो विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया था।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर