रवींद्र जडेजा की तरह बनना चाहता है वेस्टइंडीज टीम का ये खूंखार खिलाड़ी, पोस्ट कर बोले- 'एक दिन मैं जरूर जड्डू...'
Published - 01 Jul 2025, 08:53 AM | Updated - 01 Jul 2025, 09:00 AM

Table of Contents
Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच में तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज से ही भारतीय टीम ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत की है। शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही इस सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने 5 विकेट से गवां दिया है। अब दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा।
इंग्लैंड के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस आगामी सीरीज की मेजबानी भारत को करनी है। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी द्वारा रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर दिया गया बयान, सुर्खियों में आ गया है। कैरेबियाई ऑलराउंडर का कहना है कि वो एक दिन जडेजा की तरह ही बनना चाहते हैं।
IND vs ENG सीरीज के बीच यशस्वी जायसवाल की चमकी किस्मत, सीधे कप्तानी हुई ऑफर
Ravindra Jadeja की तरह बनना चाहता है वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी
भारतीय टीम के इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों के टेस्ट दौरे के बाद वेस्टइंडीज टीम भारत का दौरा करेगी। भारत में आयोजित होने वाली इस सीरीज से पहले ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर वेस्टइंडीज के खिला़ी अकील हुसैन का एक स्टेटमेंट वायरल है। हालांकि, ये बयान उन्होंने हाल-फिलहाल में नहीं दिया है। अकील ने साल 2022 में हुई वनडे सीरीज से पहले रवींद्र जडेजा की तरह ही ऑलराउंडर बनने की बात कही थी।
अकील हुसैन ने मंशा जाहिर की थी कि एक दिन मैं भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसा खिलाड़ी बनना चाहता हूं। उन्होंने कहा था कि "मैं उनसे पूछा था कि वो भारत की टीम में पहुंचने से पहले ही बल्ले और गेंद दोनों से अवसरों को भुना लेते हैं, तो उन्होंने मुझसे कहा कि ये कुछ ऐसा है जिसके बारे में आपको जाना है और प्राप्त करना है। क्लब के कोच, क्षेत्रीय कोच और उन्हें बताएं कि आपको अवसर की आवश्यकता है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला और फिर महत्वपूर्ण समय में प्रदर्शन करना बहुत मुश्किल होता है।"
भारत में खेलने को लेकर क्या बोले अकील
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने भारत में खेलने पर भी बात की थी। उन्होंने अपनी बातचीत में कहा था कि "आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि आप क्लब और क्षेत्रीय स्तर पर उस अवसर को प्राप्त करने की स्थिति में हैं और जब आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बढ़ते हैं, तो ये आपके लिए थोड़ा आसान होता है। इसलिए, ये मुख्य रूप से बातचीत थी। ये हमेशा मुश्किल होता है, जब आप ऐसी टीम के खिलाफ खेलते हैं जो दुनिया में नंबर एक या दो है। लेकिन हां, उनके खिलाफ खेलते समय गलतियों की गुजांइश नहीं होती हैं। आप हमेशा अधिक उत्साहित होते हैं।"
कैसा रहा है अकील हुसैन का करियर
वेस्टइंडीज के 32 साल के खिला़ड़ी अकील हुसैन ने अपनी टीम के लिए साल 2021 में डेब्यू किया है। वो अब तक वेस्टइंडीज के लिए 38 वनडे और 70 टी-20 मैच खेल चुके हैं। जहां पर उन्होंने वनडें में 57 और टी-20 में 65 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही वनडे में उन्होने 266 रन और टी-20 में 245 रन बनाए हैं।
फॉर्मेट | मैच | रन | विकेट |
वनडे | 38 | 57 | 266 |
टी-20 | 70 | 65 | 245 |
कैसा रहा है Ravindra Jadeja का करियर
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मौजूदा समय में नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर हैं। टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 81 टेस्ट, 204 वनडे और 84 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेंट में मिलाकर 600 से ज्यादा विकेट लिए हैं। साथ ही 6500 से ज्यादा रन भी बनाए है। खिलाड़ी टी-20 को अलविदा कह चुका है। लेकिन टेस्ट और वनडे में वो भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
फॉर्मेट | मैच | रन | विकेट |
टेस्ट | 81 | 3406 | 324 |
वनडे | 204 | 2806 | 231 |
टी-20 | 84 | 515 | 54 |
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर