WI vs SA: 30 रन भी नहीं बना पाए 9 बल्लेबाज, होप ने मचाई तबाही, दूसरे टी20 में अफ्रीका को रौंदकर वेस्टइंडीज ने जीती सीरीज

Published - 26 Aug 2024, 04:35 AM

WI vs SA

वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका (WI vs SA) के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। 25 अगस्त को टरूबा के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद विंडीज़ टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में मेहमान टीम अफ्रीका की पारी 149 रन पर ही सिमट गई। परिणामस्वरूप, कैरेबियाई टीम के हाथ WI vs SA मैच में 30 रनों से शानदार जीत लगी।

WI vs SA: शाई हॉप ने खेली तूफानी पारी

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई वेस्टइंडीज टीम (WI vs SA) की शुरुआत ठीक-ठाक रही। 41 रन के स्कोर पर टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज ऐलेक ऐथनेज़ का विकेट गंवाया, जिन्होंने 28 रन बनाए।
  • इसके बाद टीम ने दूसरा विकेट 83 रन के स्कोर पर खोया। लिज़ाद विलियम्स ने शाई हॉप को पवेलीयन वापिस भेज टीम की मुश्किलों को कम किया। उन्होंने 41 रन की पारी खेली।
  • धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन 19 रन बनाकर आउट हो गए। रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफ़र्ड और अकील हुसैन के बल्ले से क्रमशः 7 रन, 9 रन* और 3 रन* निकले।
  • इस बीच कप्तान रोवमन पॉवेल ने 35 रन और शरफेन रदरफोर्ड ने 29 रन का योगदान दिया। ऐसे प्रदर्शन के चलते वेस्टइंडीज की टीम (WI vs SA) 20 ओवर में 179 रन बनाने में सफल रही।

वेस्टइंडीज ने बनाए 179 रन

  • दक्षिण अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट लिजाद विलियम्स ने झटकी। ओटनील बार्टमैन ने एक विकेट और पैट्रिक क्रुगर ने 2 विकेट निकाली। ब्योर्न फ़ोर्टेन, वेना मफाका और एडन मार्करम के हाथ एक भी विकेट नहीं लगी।
  • जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया। 63 रन पर टीम को पहला झटका लगा। रायन रिकलटन ने रन बनाकर आउट हुए।
  • इसके बाद से ही टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया, जिसको रासी वान दर दुसें (17) ने ट्रिस्टन स्टब्स (28) के साथ 43 रन की साझेदारी कर रोका।

WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका के हाथ लगी करारी शिकस्त

  • इन दोनों की पार्टनरशिप के बूते दक्षिण अफ्रीका के स्कोर 129 रन तक पहुंचा दिया। लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स के आउट हो जाने के बाद अफ्रीकी टीम की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
  • जहां टीम को जीत के लिए 36 गेंदों में 50 रन की दरकार थी, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने देखते-देखते अपने सारे विकेट गंवा दिए और 149 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
  • इसके चलते एडन मारक्रम की अगुवाई वाली टीम को 30 रन से मुकाबला गंवाना पड़ा। हालांकि, अफ्रीकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन देखकर कयास लगाए जा रहे थे कि यह मैच (WI vs SA) उनके हक में रहेगा।
  • वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन ने 2 विकेट हासिल की। शमार जोसेफ और रोमारियो शेफ़र्ड के हाथ 3-3 विकेट लगी। गुडाकेश मोती और मैथ्यू फोर्ड ने एक-एक विकेट निकाली।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार मिलते ही बौखलाई PCB, बदल डाला कप्तान, अब इस 22 साल के नए नवेले गेंदबाज को सौंपी टीम की कमान

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टीम में शामिल हुआ बुमराह से घातक पेसर, हर बॉल 160 kpmh से फेंकता, श्रीलंका के खिलाफ करेगा डेब्यू

Tagged:

south africa cricket team Aiden Markram west indies cricket team Rovman Powell WI vs SA WI vs SA 2024
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर