IPL: टी 20 लीग्स की शुरुआत ने क्रिकेट और क्रिकेटरों की दुनिया को पूरी तरह से बदल दिया है. T20 लीग के आने से क्रिकेट में बेशुमार पैसा आया है. भारत में खेली जाने वाली IPL को दुनिया की सबसे महंगी टी 20 लीग माना जाता है और इसमें खेलने का सपना दुनिया के हर क्रिकेटर का होता है. इसकी वजह इस लीग में मिलने वाला पैसा है. IPL की तरह ही ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी अपनी लीग शुरु की है जिसमें दुनियाभर के क्रिकेटर खेलते हैं और पैसे कमाते हैं.
IPL सहित दुनिया की तमाम लीग्स ने क्रिकेट को बेहतर तो किया है लेकिन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को कमजोर किया है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण वेस्टइंडीज है जहां के तमाम बड़े क्रिकेटर आईपीएल और दूसरी लीग्स में खेलने के लिए अपने देश की तरफ से खेलना कम कर चुके हैं या फिर छोड़ चुके हैं. इसका परिणाम ये है कि दो बार की वनडे विश्व कप चैंपियन वेस्टइंडीज को क्वालिफायर मुकाबला खेलना पड़ रहा है जहां छोटी टीमों से हार का सामना करना पड़ रहा है. वेस्टइंडीज क्रिकेट की ताजा स्थिति पर पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड (Clive Lloyd) ने रेव स्पोर्ट्ज से बातचीत की है.
पैसा कमाना उनका अधिकार है
दुनिया के महानतम कप्तानों में शुमार किए जाने वाले और वेस्टइंडीज को अपनी कप्तानी में 1975 और 1979 का विश्व कप जिताने वाले क्लाइव लॉयड ने कहा है, क्रिकेट में अब पहले के मुकाबले काफी पैसा है. टी 20 लीग्स क्रिकेटरों के लिए पैसा कमाने का बड़ा जरिया बनकर आई हैं. हम क्रिकेटर जिंदगी का एक बेहद अहम हिस्सा क्रिकेट को देते हैं. इसलिए सबको IPL जैसी लीग में खेलने और पैसा कमाने का अधिकार है ताकि वे अपनी जिंदगी को बेहतर तरीके से जी सकें. इसके लिए बोर्ड को भी खिलाड़ियों को सुविधा देनी चाहिए.
देश को लीग पर प्राथमिकता दें खिलाड़ी
क्लाइव लॉयड ने आगे कहा, मैं आपके IPL जैसी लीग में खेलकर पैसा कमाने के खिलाफ नहीं हूँ लेकिन जब बात देश के लिए खेलने की हो तो फिर आप उसे प्राथमिकता दें. ताकि अंतराष्ट्रीय स्तर पर वेस्टइंडीज की जो वर्तमान स्थिति है वैसा न हो. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को बचाने के लिए खिलाड़ियों को लीग के साथ देश के क्रिकेट के लिए भी संतुलन बिठाना होगा. इसमें वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड सहित सभी बोर्ड को खिलाड़ियों की मदद करनी चाहिए.
वेस्टइंडीज क्रिकेट पर बुरा असर
लीग क्रिकेट की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी वेस्टइंडीज क्रिकेटरों को बड़ा फायदा हुआ है. क्रिस गेल, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, किरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ियों ने टी 20 लीग खेलकर पैसे तो खूब कमाए लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट को समय नहीं दे पाए. इसका परिणाम ये हुआ है कि दो बार वनडे और टी 20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज पिछले साल टी 20 विश्व कप के लीग चरण से बाहर हो गई थी. वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफायर खेल रही है.