क्रिकेट में अब नजर नहीं आएगी वेस्टइंडीज की टीम! विंडीज बोर्ड जल्द लेने का रहा है बड़ा फैसला
Published - 18 Jul 2023, 08:28 AM

वेस्टइंडीज (West Indies) टीम के बिना क्रिकेट को अधूरा सा माना जाता था. क्योंकि इस टीम के खिलाड़ी फैंस का मनोरंजन करने किए जाने जाते हैं. क्रिस गेल, किरन पोलार्ड से लेकर ड्वेन ब्रावो ने वेस्टइंडीज क्रिकेट को शिखर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था. इन खिलाड़ियों अपने प्रदर्शन के दम पर फैंस वेस्टइंडीज का मैच देखने के लिए मजबूर किया.
लेकिन आज इस टीम की स्थिति क्या है ये किसी को बताने की जरूरत नहीं हैं. ये टीम विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई तक नहीं कर पाई. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इन दिनों अपने इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. जिसका कारण क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच पड़ी फूट को बताया जा रहा है.
West Indies खिलाड़ियों के बीच पड़ी फूट
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/West-Indies-5-1024x577.jpg)
वेस्ट इंडीज (West Indies) जिसे अंग्रेजी में फेडेरेशन ऑफ द वेस्ट इंडीज़ के रूप में भी जाना जाता है. क्योंकि वेस्टइंडीज कोई देश नहीं है. आजकल, वेस्टइंडीज शब्द अक्सर कैरिबियन शब्द के नाम से जाना जाता है.वेस्टइंडीज के अंदर जमैका, बारबाडोस, त्रिनिनाद एण्ड तबैगो जैसे प्रसिद्ध देश सम्मिलित हैं. इन सभी द्वीपों के खिलाड़ी वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेलते हैं.
जहां बोर्ड इन द्वीपों से आए खिलाड़ियों को एक साथ बांधकर रखने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. टीम में फूट की खबरें कई बार मीडिया में आ चुकी है कि बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच संबध अच्छे नहीं है. जिसकी वजह से इस टीम की हालात बद से बदतर होती चली जा रही है.
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ले सकता ये बड़ा फैसला
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/west-indies-cricket-board-1024x577.jpg)
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों को सैलरी नहीं दे पा रहा है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अंदर फाइनेंशियली स्तिथि से जूझ रहा है. यह वजह की खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाए नहीं मिल पा रही और टीम का प्रदर्शन का ग्राफ तेजी से नीचे की ओर गिर रहा है.
बड़ी खबर ये हैं वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड टूटकर बिखरेने वाला है और इससे अलग होने वाले सभी द्वीप अपनी अलग क्रिकेट टीम का निर्माण कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो वेस्टइंडीज (West Indies) काम क्रिकेट से मिट जाएगा.
Tagged:
west-indies west indies cricket team