T20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटी ये गुमनाम टीम, 19 टीमों को रौंदकर बनेगी वर्ल्ड चैंपियन! देखती रह जाएगी भारत-ऑस्ट्रेलिया

Published - 22 Dec 2023, 06:56 AM

T20 World Cup 2024 से पहले फॉर्म में लौटी ये गुमनाम टीम, 19 टीमों को रौंदकर बनेगी वर्ल्ड चैंपियन, दे...

T20 World Cup 2024: जून 2024 में टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) खेला जाना है. इस विश्व कप में 20 टीमें भाग ले रही हैं. इसलिए विश्व कप काफी रोमांच होने की उम्मीद है. विश्व कप से पहले एक ऐसी टीम फॉर्म में लौट चुकी है जिसे टी 20 का बादशाह कहा जाता है और अगले विश्व कप में ये टीम बाकी टीमों पर भारी पड़ सकती है और विश्व चैंपियन बन सकती है. आईए आपको इस खूंखार टीम के बारे में बताते हैं.

विश्व चैंपियन टीम को दी मात

WI vs ENG
WI vs ENG

विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर पहुँची. इंग्लैंड को इस दौरे पर भी करारी हार का सामना करना पड़ा है. 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से गंवाने वाली इंग्लैंड को 5 मैचों की टी 20 सीरीज में भी 3-2 से हार का सामना करना पड़ा है. मौजूदा टी 20 चैंपियन इंग्लैंड के लिए ये हार पचाना मुश्किल है तो टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले वेस्टइंडीज के लिए वनडे के बाद टी 20 सीरीज में भी जीत उनके लिए संजीवनी की तरह है.

ऐसी रही टी 20 सीरीज

WI vs ENG
WI vs ENG

5 मैचों की टी 20 सीरीज के पहले 2 मैचों में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की थी. तीसरे और चौथे मैच में फिल सॉल्ट के तूफानी शतक के दम पर जीत इंग्लैंड को मिली. पांचवें और अहम मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इंग्लैंड को 19.3 ओवर में 132 पर समेट दिया. 133 का विजयी लक्ष्य वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर सीरीज 3-2 से जीत ली. वेस्टइंडीज की ये जीत टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) से पहले अन्य टीमों के लिए बड़े खतरे का संकेत है.

टीम को होगा फायदा

West Indies Cricket Team
West Indies Cricket Team

टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है. ये वेस्टइंडीज के लिए काफी फायदेमंद है. पिछले टी 20 विश्व कप और वनडे विश्व कप 2023 में टॉप टीमों में जगह बनाने में नाकाम रही विंडीज अगला विश्व कप जीत चौंकाने का दमखम रखती है. बता दें कि वेस्टइंडीज 2012 और 2016 में टी 20 विश्व कप जीत चुकी है.

ये भी पढ़ें- विदेशी खिलाड़ियों के मुकाबले भारतीयों को IPL में क्यों मिलते हैं कम रुपये, सामने आई चौंकाने वाली वजह

ये भी पढ़ें- इस खूंखार ओपनर को नजरअंदाज कर फ्रेंचाइजियों ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, वीरेंद्र सहवाग के स्टाइल में करता है कुटाई

Tagged:

T20 World Cup 2024 WI vs ENG