WI vs USA: भारत में इस साल 50 ओवरों का वर्ल्ड कप खेल जाना है. जिसके लिए जिम्बाव्बे में 18 जून से क्वालीफायर (ICC World Cup Qualifier 2023) मैचों का आगाज हो चुका है. रविवार को दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज और यूएसए (WI vs USA) के बीच खेला गया. वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए. जिसके जवाब में युनाइटेड स्टेड की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 258 रन ही बना सकीं और वेस्टइंडीज ने यह मैच 39 रनों से अपने नाम कर लिया.
WI vs USA: वेस्टइंडीज ने यूएसए को दी शिकस्त
वेस्टइंडीज और यूएसए (WI vs USA) के बीच खेले गए मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिली. हालांकि USA जैसी टीम ने वेस्टइंडीज के सामने कड़ी चुनौती पेश की. लेकिन अंत में वेस्टइंडीज ने यह मुकाबला 39 रनों से जीत लिया. बता दें कि यूएसए ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदाबाजी का फैसला किया था. जिसके जवाब नें पहले बल्लेबाजी करते हुए USA के सामने जीत के लिए 298 रनों का लक्ष्य रखा.
जिसमें जॉनसन चार्ल्स ने 60 और कप्तान शाई होप ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इनके अलावा निकोलस पूरन ने 43 और ऑलराउंडर रोस्टन चेस ने 55 रनों की अमूल्य पारी खेली. जबकि जेशन होल्डर ने अंत में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 40 गेदों में 56 रन ठोक डाले.
वहीं इस मैच (WI vs USA) में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें उन्होंने 297 रनों के लक्ष्य को डिफेंड करते हुए USA की टीम को 258 रनों पर ही रोक दिया. जिसमें स्पिनर गेंदबाज अकील हुसैन काफी किफायती साबित हुए जिन्होंने 10 ओवरों में सिर्फ 38 रन दी खर्च किए. इस दौरान 2 ओवर मैडन भी रहे. लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मि सका. उनके अलावा अल्जारी जोसेफ और काइल मेयर्स को 2-2 विकेट मिले. जबकि रोस्टन चेस और जेशन होल्डर को 1-1 विकेट से ही संतुष्ट होना पड़ा.
गजानंद सिंह की शतकीय पारी USA को नहीं दिला सकी जीत
इस मुकाबले (WI vs USA) में USA के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया. पारी की शुरूआत करने आए रोज टेलर 18 और सुशांत मोदानी 14 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. जबकि कप्तान मोनांक पटेल भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 6 रन बनाकर चलते बनें
लेकिन नंबर 6 पर यूएसए की ओर से बल्लेबाजी करने आए गजानंद सिंह (Gajanand Singh) ने शानदार बल्लेबाजी 101 रनों की नाबाद पारी खेली . उन्होंने USA की जीत की उम्मीदों को जींदा रखा 101 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन अपनी टीम को मैच नहीं जिता सके.
वहीं USA की गेंदबाजी की बात करें तो जेसी सिंह बॉलिंग में सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने साधारण गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 76 रन लुटाए. स्टीवन टेलर ने 8 ओवरों में 53 रन देकर 3 विकेट अपने खाते में जोड़े. उनके अलावा काइल फिलिप और नेत्रवलकर ने 3-3 विकेट चटकाए.