New Update
WI vs SA: वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप 2024 की मेहजबानी करने का मौका मिला. वेस्टइंडीज अपना ओपनिंग मुकाबला 2 जून को पापुआ न्यू गिनी के साथ खेलेगी. उससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों (WI vs SA) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. इस सीरीज में अफ्रीका का 3-0 से सूफड़ा साफ कर वेस्टइंडीज ने बता दिया है कि उन्हें टी20 विश्व कप में हलके में नहीं लिया जा सकता है. रविवार को खेले गए आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफ्रीका की टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी.
WI vs SA: वेस्टइंडीज ने अफ्रीका का किया सूफड़ा साफ
- वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका (WI vs SA:) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 26 मई को सबीना पार्क, किंग्स्टन में खेला गया.
- अफ्रीकी कप्तान वैन डेर डुसेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी.
- निर्धारित 20 ओवरों में पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा.
- जिसे वेस्टइंडीज की टीम ने बिना किसी परेशानी के 2 विकेट के नुकसान पर 13.5 ओवर में ही हासिल कर कर लिया.
- वेस्टइंडीज की लगातार इस सीरीज में तीसरी जीत थी. इसी के साफ मेहमान टीम का सूफड़ा साफ कर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया.
वेस्टइंडीज की जीत में चमके जॉनसन चार्ल्स
- वेस्टइंडीज की ओर से पारी की शुरूआत करने कप्तान ब्रेंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स पारी की शुरूआत करने आए.
- दोनों खिलाड़ियों ने टी20 के अंदाज में आगाज किया. पिच पर आते ही चौके- छक्कों की बरसात कर दी. दोनों प्लेयर्स के बीच पहले विकेट के लिए 92 रनों की पार्टनशिप हुई. जहां से अफ्रीका की हार की नींव पड़ गई.
- बचा कुचा काम काइल मेयर्स 36 और एलिक अथानाज़े 7 रन बनाकर पूरा कर दिया और नाबाद रहकर टीम को जीत की दहलीज पार कराई.
- बता दें कि जानसन चार्ल्स को 69 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया.
WI vs SA: अफ्रीका की टीम ने कटाई नाक
- टी20 विश्व कप 2024 से ठीक पहले टी20 सीरीज में हारकर साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने फैंस को निराश किया है.
- वेस्टडीज में खेले जाने वाले ICC टूर्नामेंट से पहले पूरा मौका था कि वहां कंडीशन को परख कर टी20 सीरीज में बढ़त बनाई जाए.
- लेकिन, ऐसा नहीं हो सकता. 3 मैचों की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज के सामने धुटने टेक दिए और करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
- आखिरी मैच में कप्तान वैन डेर डुसेन के आलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका, उन्होंने 51 रनों की पारी खेली,
- उनके अलावा रीजा हेंडरिक्स, क्विंटन डी कॉक जैसे बड़े खिलाड़ी रन बनाने में असफल साबित हुए.
पिछले 2 सालों में साउथ अफ्रीका ने किया निराश
- साउथ अफ्रीका की टीम को चोकर के नाम से जाना जाता है. बड़े टूर्नामेंट में नॉकआउट मुकाबलों में आते ही सरेंडर कर देती है.
- मगर पिछले 2 सालों में टी20 में प्रदर्शन का स्थर गिरा है. पिछले 20 विश्व कप के बाद से साउथ अफ्रीका ने 11 मुकाबले खेले हैं.
- जिसमें से 2 मैच ही जीत सके. बता दें कि इस दौरान उन्हें द्विपक्षीय सीरीज में वेस्टइंडीज ने 2 बार और ऑस्ट्रेलिया ने एक बार शिकस्त दी .
यह भी पढ़ें: KKR को मिले 20 करोड़ रुपये, तो SRH पर भी छप्परफाड़ कर बरसा पैसा, देखिए IPL 2024 के अवॉर्ड विनर की पूरी लिस्ट