New Update
WI vs SA: साउथ अफ्रीका टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां पर टेस्ट सीरीज़ के बाद टी-20 सीरीज़ का आगाज़ हो चुका है. पहला मुकाबला 23 अगस्त को खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका को पस्त कर दिया. वेस्टइंडीज का गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी विभाग इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करता हुआ दिखा. वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप और निकोलस पूरन ने कमाल का प्रदर्शन किया और अर्धशतक की बदौलत टीम को 13 गेंद पहले ही जीत दिला दी.
WI vs SA: साउथ अफ्रीका ने पहले की बल्लेबाज़ी
- पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका ने कमाल का प्रदर्शन किया. सलामी बल्लेबाज़ रिकल्टन और रीज़ा हैंड्रिक्स ने फ्लॉप साबित हुए.दोनों ने 4 रन बनाए. कप्तान एडेन माक्ररम का बल्ला नहीं चल सका.
- उन्होंने 10 गेंद में 14 रनों की पारी खेली. नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए ट्रिस्टन स्टब्स ने 42 गेंद में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली. उनके अलावा पैट्रिक क्रुगर ने 32 गेंद में 44 रन बनाए. जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर के बाद 174/7 रन बनाए.
वेस्टइंडीज ने हासिल किया लक्ष्य
- 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज़ ने कमाल का प्रदर्शन किया था. सलामी बल्लेबाज़ एलिक एथानाज़े ने 30 गेंद में 40 रन बनाए. उनके अलावा शाई होप ने 36 गेंद में 51 रनों की पारी खेली थी.
- वेस्टइंडीज़ की ओर से सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाए. उन्होंने 26 गेंद में 65 रन बनाए, जिसमें 2 चौके के अलावा 7 छक्के शामिल हैं. उनके अलावा रोवमैन पोवेल ने 15 गेंद में 7 रन बनाए.
- जिसकी वजह से वेस्टइंडीज़ 13 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. मेज़बान देश ने 17.5 ओवर में ही 176/3 रन बना कर मुकाबला जीत लिया और सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल की.
WI vs SA : ऐसा रहा गेंदबाज़ों का प्रदर्शन
- वेस्टइंडीज़ की ओर से मैथ्यू कार्ड ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने अपने स्पेल में 4 ओवर में 27 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किया. उनके अलावा शमर जोसेफ ने 2 विकेट हासिल किया.
- अकील हुसैन और रोमारिया शेफर्ड को 1-1 सफलता मिली. वहीं साउथ अफ्रीका की ओऱ से ओट्टनील बार्टमैन ने 4 ओवर में 30 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किया. उनके अलावा क्वेना मफाका को 1 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें: 2 जिगरी दोस्तों ने किया ‘गब्बर’ का करियर बर्बाद, टीम इंडिया में जगह मिलना हुआ मुश्किल, जल्द करेंगे संन्यास का ऐलान