56 चौके-27 छक्के, शाई होप के तूफान के आगे थर-थर कांपे अंग्रेज, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 326 के रनचेज में दी मात

Published - 04 Dec 2023, 05:23 AM

WI vs ENG: 56 चौके-27 छक्के, शाई होप के तूफान के आगे थर-थर कांपे अंग्रेज, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को...

WI vs ENG: वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने इंग्लिश (WI vs ENG) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला वनडे मैच जीत लिया। वेस्टइंडीज की इस जीत में कप्तान शाई होप (Shai Hope) का अहम योगदान रहा है। उनके शानदार शतक के बदौलत वेस्टइंडीज पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। आइये आपको इस मैच की जानकरी देते है।

WI vs ENG: इंग्लैंड ने दिया 325 रन का टारगेट

England

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (WI vs ENG)पहले वनडे मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 325 रन बनाए। कप्तान की उम्मीद के मुताबिक ओपनरों ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। इस बार सिर्फ 28 गेंदों में 45 रन बनाने वाले साल्ट अपना विकेट सरेंडर कर पवेलियन लौट गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज विल जैक्स ने भी 26 रन पर बल्ला उठाया। क्राउले की पारी भी 48 रन पर समाप्त हो गई। इस तरह टीम के ज्यादातर बल्लेबाज अच्छी शुरुआत के बाद भी इसे बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।

इंग्लैंड के लिए मात्र अर्धशतक लगाने वाले हैरी ब्रुक ने 72 गेंदों में 71 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे। वहीं, ऑलराउंडर सैम करन ने 26 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 38 रन बनाकर टीम को तीन सौ के पार पहुंचाया। इस दौरान वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की बात करे तो रोमारियो शेफर्ड,गुडाकेश मोती और ओशाने थॉमस तीनो ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा बाकि सभी गेंदबाजों ने 1 विकेट लिया।

शाई होप ने जड़ा शतक

Shai Hope
Shai Hope

इंग्लैंड द्वारा दिए गए विशाल स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज(WI vs ENG) को शतकीय साझेदारी की शुरुआत मिली। ओपनर अलीक अथानाजे ने 65 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 66 रन बनाए और विकेट सरेंडर कर दिया। दूसरे सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने भी 33 रन का योगदान दिया। इस तरह टीम ने पहले विकेट के लिए 104 रन जुटाए।

इन दोनों के बाद कप्तानी पारी खेलने वाले शाई होप ने 83 गेंदों में 109 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने चार चौके और सात छक्के भी लगाए। अंत में रोमारियो शेफर्ड ने 28 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन बनाये। वनडे में यह वेस्टइंडीज का दूसरा सबसे सफल रन चेज़ है। इसके साथ ही कैरेबियाई टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

49वें ओवर में जीता वेस्टइंडीज

दरअसल वेस्टइंडीज को इंग्लैड के खिलाफ (WI vs ENG) आखिरी दो ओवर में 19 रन की जरूरत थी। इस तरह वेस्टइंडीज को हार का डर सता रहा था। 49वां ओवर डालने आए करन के ओवर की दूसरी गेंद पर होप ने छक्का जड़ा। इसके बाद चौथी गेंद पर भी उन्होंने एक और छक्का लगाया। पांचवीं गेंद पर भी छक्का आया। होप ने भी चौथी गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही विंडीज टीम की जीत सुनिश्चित हो गयी। इस दौरान गस एटकिंसनऔर रेहान अहमद ने इंग्लैंड की तरफ से 2 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी जल्द कर सकते हैं संन्यास का ऐलान, नंबर-1 के लिए पूरा देश बहाएगा आंसू

Tagged:

England Cricket Team WI vs ENG west indies cricket team Shai Hope
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.