T20 World Cup 2024 में वेस्टइंडीज का धमाका, ऑस्ट्रेलिया को 257 का लक्ष्य देकर रुलाया, पूरन के बूते दर्ज की जीत
T20 World Cup 2024 में वेस्टइंडीज का धमाका, ऑस्ट्रेलिया को 257 का लक्ष्य देकर रुलाया, पूरन के बूते दर्ज की जीत

टी-20 विश्व कप 2024 (T20 world cup 2024) की तैयारियों को पूरा करने के लिए सभी टीमें एक दूसरे के साथ अभ्यास मैच खेल रही हैं. 30 मई को वेस्टइंडीज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच अभ्यास मैच खेला गया. मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था.

इस मैच में वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने एक विशाल लक्ष्य रखा. वेस्टइंडीज़ की ओर से निकोलस पूरन ने अपनी बल्लेबाज़ी से कहर ढा दिया और 300 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मुकाबला गंवाना पड़ा.

T20 world cup 2024 : वेस्टइंडीज़ का कहर

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ ने कमाल की बल्लेबाज़ी की.  सलामी बल्लेबाज़ जॉनसन चार्ल्स 31 गेंद में 40 रनो की पारी खेलकर आउट हुए. इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे निकोलस ने तूफानी पारी खेली और वेस्टइंडीज़ का गेयर चेंज कर दिया.
  • उन्होंने केवल 25 गेंद में 300 के स्ट्राइक रेट के साथ 75 रनों की पारी खेली. इस दौरान पूरन के बल्ले से 8 छक्के और 5 चौके निकले. उनके अलावा कप्तान रोवमैन पॉवेल ने भी अपना जलवा दिखाया.
  • उन्होंने 25 गेंद में 52 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज़ की ओर से अंत में शिमरोन हेटमायर ने नाबाद 13 गेंद में 18 रन बनाए, जबकि शेरफेन रदरफोर्ड ने 18 गेंद में 47 रनों की नाबाद पारी खेली.
  • वेस्टइंडीज़ ने 4 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 257 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

35 रनों से पीछे रह गई ऑस्ट्रेलिया

  • लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 35 रनों से पीछे रह गई. 20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 222 रन बनाए थे.
  • सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने 6 गेंद में 15 रन और एशटन एगर ने 13 गेंद में 28 रनों की पारी खेली. तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान मिचेल मार्श ने निराश किया. उन्होंने 4 गेंद में 4 रन बनाए.
  • ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन जोश इंग्लिस ने बनाए. उन्होंने 30 गेंद में 55 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा कंगारुओं की ओर से सभी बल्लेबाज़ों ने किश्तों में रन बनाए. टिम डेविड ने 12 गेंद में 25 रनों की पारी खेली. वहीं मैथ्यू वेड ने 14 गेंद में 25 रन बनाए.

 WI vs AUS: ऐसा रहा गेंदबाज़ों का प्रदर्शन

  • ऑस्ट्रेलिया की ओऱ से सबसे ज्यादा विकेट फिरकी गेंदबाज़ एडम ज़म्पा ने लिए. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 62 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किया.
  • इसके अलावा टिम डेविड ने 1 विकेट और एशटन एगर को भी 1 सफलता मिली. वेस्टइंडीज़ की ओर से गुड़ाकोश मोती ने 2 विकेट हासिल किया, जबकि अल्जारी जोसेफ को भी 2 सफलता मिली.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली की आलोचना करना इस कमेंटेटर को पड़ा भारी, जान से मारने की मिली धमकी