ब्रेकिंग: IPL 2025 से पहले CSK के दिग्गज ने दिया बडा झटका, अचानक क्रिकेट को कहा अलविदा
Published - 01 Sep 2024, 04:41 AM

Table of Contents
CSK: पांच बार की IPL चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के एक दिग्गज खिलाड़ी ने IPL 2025 से पहले बड़ा फैसला लिया है। दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। बता दें कि पिछले काफी समय से इस खिलाड़ी के संन्यास को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी, जो अब सही साबित हुई है। कौन है ये दिग्गज, आइए पहले आपको ये बताते हैं
CSK के दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास
मालूम हो कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा बॉलिंग कोच ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने IPL में काफी योगदान दिया है। उन्होंने अपना आखिरी IPL सीजन 2022 में खेला था। इसके बाद उन्होंने इस लीग से संन्यास ले लिया। इसी कड़ी में अब ऑलराउंडर ब्रावो ने शनिवार को कैरेबियन प्रीमियर लीग से संन्यास ले लिया है। उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
ड्वेन ब्रावो ने कैरेबियन लीग को कहा अलविदा
- वेस्टइंडीज और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) के ब्रावो शुरुआत से ही कैरेबियन प्रीमियर लीग के मुख्य खिलाड़ियों में से एक रहे हैं।
- लेकिन अब वह मौजूदा 2024 सीजन में टूर्नामेंट में अपनी आखिरी उपस्थिति दर्ज कराते नजर आएंगे। ब्रावो का कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी शानदार करियर रहा है।
- वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 103 मैचों में 128 विकेट लिए हैं।
- 40 वर्षीय ब्रावो ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में बल्लेबाजी भी की और 103 मैचों में 1155 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने इस टूर्नामेंट का खिताब 5 बार जीता है, जिसमें से तीन बार उन्होंने कप्तान के तौर पर खिताब जीता है
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) के बॉलिंग कोच ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए अनाउंसमेंट पोस्ट में लिखा कि यह एक खूबसूरत सफर रहा है। अब मैं अपने कैरेबियाई लोगों के सामने अपना आखिरी प्रोफेशनल टूर्नामेंट खेलूंगा। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स वो टीम है जहां से मेरे लिए सबकुछ शुरू हुआ और अब मैं वहीं खत्म होने जा रहा हूं।'
ब्रावो ने अपनी टीम को पांच खिताब दिलाए
- ब्रावो को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए काफी सफलता मिली है। उन्होंने इस टीम के साथ 2017, 2018 और 2020 में खिताब जीते। उन्होंने 2017 और 2018 में भी टीम का नेतृत्व किया।
- उन्होंने 2015 में त्रिनिदाद और टोबैगो रेड स्टील के साथ कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता और 2021 में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के साथ खिताब जीता, यह उपलब्धि उन्होंने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के कप्तान के रूप में हासिल की।
ये भी पढ़ें :VIDEO: आयुष बदोनी नहीं किया गेंदबाजों पर रहम, 19 छक्के ठोक खेली 165 रनों की तूफानी पारी
Tagged:
csk CPL 2024 Caribbean Premier League dwayne bravo